बदायूं: किराया मांगा तो मकान मालिक को ही बंधक बनाकर पीटा, रिपोर्ट दर्ज
पुलिस नहीं की कार्रवाई तो कोर्ट की शरण में गया था पीड़ित
बदायूं, अमृत विचार। बरेली निवासी दो युवक लगभग 15 साल से गांव मोहम्मद नगर सुलहरा में किराए पर मकान लेकर रह रहे हैं। उन्होंने मकान मालिक को किराए के रुपये और बिजली के बिल के रुपये नहीं दिए। मकान मालिक के तकादा करने पर वह लोग टालमटोल करते रहे। एक दिन दोनों किराएदारों ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर मकान मालिक से मारपीट की। घर का सामान तोड़ा। उसे बांधकर कमरे में बंद करने का प्रयास किया। शोर सुनकर ग्रामीण ने मकान मालिक को बचाया। कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
थाना मूसाझाग क्षेत्र के गांव मोहम्मद नगर सुलहरा निवासी मयंक प्रताप सिंह वर्तमान में नई दिल्ली के बिंदपुर एक्सटेंशन के पास रहते हैं। उन्होंने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव में उनकी जमीन और घर है। वह समय-समय पर अपने गांव आते रहते हैं। बरेली के थाना सुभाषनगर के मोहल्ला श्याम कॉलोनी निवासी दिनेश चंद्र पांडेय और थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव खामपुर उर्फ गंगापुर निवासी लाखन सिंह तकरीबन 15 साल से उनके गांव वाले मकान पर किराए पर रह रहे हैं। उन दोनों पर मकान के किराए के 50 हजार रुपये बकाया हैं। उन्होंने बिजली का बिल भी जमा नहीं किया है। कई बार कहने के बाद भी वह रुपये नहीं दे रहे हैं। 19 जुलाई की रात लगभग 11 बजे मयंक प्रताप अपने गांव आए थे। घर पर चारपाई पर लेटकर मोबाइल देख रहे थे। आरोप है कि दिनेश चंद्र पांडेय, लाखन सिंह और एक अन्य व्यक्ति तमंचे लेकर आ गए। गाली-गलौज और मकान में तोड़फोड़ करने लगे। दिनेश चंद्र ने मयंक प्रताप की कनपटी पर तमंचा रख दिया और उनकी जेब से 11 हजार 500 रुपये जबरन निकाल लिए। लाखन सिंह ने धमकाकर सोने की चेन लूट ली। तमंचे की बट से मारपीट तक की। मयंक प्रताप के हाथ-पैर बांधकर एक कमरे में बंद कर रहे थे कि शोर सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गए। आरोपियों से मयंक को छुड़ाया। आरोपी तमंचे लहराते हुए बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।
पुलिस ने नहीं सुनी तो गए कोर्ट
पीड़ित ने डायल 112 पर पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची। थाना पर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर रख ली। तब से थाने के चक्कर ही लगवाते रहे। जिसके चलते वह कोर्ट की शरण में गए। कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने दो नामजद समेत तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
