बरेली : सपा पार्षदों को नगर आयुक्त से मिलने से रोका , नोक- झोंक
On
बरेली, अमृत विचार। नगर आयुक्त को को ज्ञापन देने पहुंचे सपा पार्षदों को अर्दली ने रोक दिया। इसको लेकर सपा पार्षद भड़क गए। काफी समय तक सपा पार्षदों से नोक झोंक हुई। शनिवार सपा पार्षद दल के नेता गौरव सक्सेना सहित अन्य पार्षद विकास कार्यों को लेकर ज्ञापन देने के लिए नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य के पास शनिवार को पहुंचे थे। लेकिन गेट के बाहर खड़े अर्दली ने सभी पार्षदों को रोक दिया और कहा कि कुछ देर बाद जाना है। अर्दली के रोकने पर पार्षद भड़क गए और हंगामा करने लगे। हालांकि पार्षदों के पहुंचने की जानकारी होने पर नगर आयुक्त ने पार्षदों को अंदर बुलाया और उनकी बात सुनी।
ये भी पढ़ें - बरेली : ऑनलाइन ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर युवती से ठगे 5.10 लाख रुपये