बहराइच हिंसा: मृतक राम गोपाल के पिता ने वीडियो जारी कर कहा- पूरे परिवार के साथ कर लूंगा आत्मदाह, पुलिस नहीं कर रही न्याय

बहराइच हिंसा: मृतक राम गोपाल के पिता ने वीडियो जारी कर कहा- पूरे परिवार के साथ कर लूंगा आत्मदाह, पुलिस नहीं कर रही न्याय

बहराइच, अमृत विचार। जिले के रेहुआ मंसूर गांव निवासी राम गोपाल मिश्रा के पिता कैलाश नाथ ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है। ऐसे में वह पूरे परिवार के साथ आत्मदाह कर लेंगे। वहीं घायल हुए लोगों ने भी पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाया है। राम गांव थाना क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव निवासी राम गोपाल मिश्रा (22) की रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान महराजगंज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

हत्याकांड में नामजद पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनमें सरफराज उर्फ रिंकू और तालिब का पुलिस ने एनकाउंटर किया है। इस पर पिता कैलाश नाथ ने सवाल उठाया है। उनका कहना है कि पुलिस द्वारा उन्हें न्याय नहीं दिया जा रहा है। पुलिस का अपराधियों से गठजोड़ है।

ऐसे में अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह परिवार समेत आत्महत्या करने की चेतावनी दी है। उधर गोलीकांड में घायल हुए सिपहिया प्यूली गांव निवासी सत्यनाम मिश्रा समेत दो लोगों ने कहा कि वह लखनऊ से सही होकर घर आए हैं। लेकिन गोली के बदले गोली होनी चाहिए। पुलिस ने सिर्फ अपना कोरम पूरा किया है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच हिंसा के आरोपी अब्दुल की बेटी ने एसटीएफ पर लगाया गंभीर आरोप, बोली- पिता, भाइयों, पति और देवर का कर सकती है एनकाउंटर