कांग्रेस के इशारे पर अराजक तत्वों ने की ओझी हरकत: दिनेश प्रताप

कांग्रेस के इशारे पर अराजक तत्वों ने की ओझी हरकत: दिनेश प्रताप

रायबरेली। उत्तर प्रदेश में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने शुक्रअवार को कहा कि कांग्रेस के इशारे पर उनके निवास पर अराजक तत्वों ने ओझी हरकत की है। श्री सिंह ने यहां जारी बयान में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा पर हमला करते हुये कहा “ मुझे गांधी परिवार से संस्कार सीखने की जरूरत नही है।

भारतीय वेदों, शास्त्रों में भारतवासियों के जीवन को सौ वर्ष मानकर इसे चार आश्रमों में बाँटा गया है, मगर श्रीमती वाड्रा अपनी आयु पचास वर्ष पूर्ण करने के बाद भी अपने को लड़की कहती है और सार्वजनिक मन्चों से स्वयं अपने को बुजर्ग कहती हैं, तो यह संस्कार की श्रेणी में आता है और यदि मैं बूढ़ी कहूँ तो यह नारी का अपमान कहा जायेगा।”

उन्होने कहा कि भारतीय संस्कृति से युक्त हर नारी माँ भगवती के समान है, लेकिन वे प्रियंका गाँधी को उनके जीवन शैली आचरण व्यवहार, खान-पान आदि से कहीं से भी भारतीय संस्कार संस्कृति के अनुरूप नहीं पाते है।” राज्य मंत्री ने दावा किया कि गांधी परिवार का कोई भी सदस्य कॉग्रेस के प्रत्याशी के रूप में उनसे लड़ लें, तीन लाख वोट अगर पा जायेगें तो वह राजनीति से सन्यास ले लेंगे। 

ये भी पढ़ें- यूपी में बढ़ रहा वन्य जीवों का खतरा, भेड़ियों के बाद लकड़बग्घा की दहशत, मां-बेटे को किया लहूलुहान