कासगंज: बिना आमजन के सहयोग से संभव नहीं है सड़क सुरक्षा

सड़क हादसों की रोकथाम के लिए किया गया जागरूक

कासगंज: बिना आमजन के सहयोग से संभव नहीं है सड़क सुरक्षा

कासगंज, अमृत विचार। सड़क सुरक्षा पखवाड़े का बुधवार को समापन हुआ। उप संभागीय परिवहन कार्यालय में जागरुकता कार्यक्रम हुआ। लोगों को सड़क नियमों की जानकारी देकर उन्हें इसके पालन के लिए प्रेरित किया गया। सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आम जन से सहयोग की अपील की गई।

मुख्यअथिति सोरों के पालिका अध्यक्ष रामेश्वर दयाल महेरे ने कहा कि सड़क नियमों का पालन करने से सड़क हादसों में कमी आती है। प्रत्येक वाहन चालक को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। एआरटीओ आरपी मिश्रा ने कहा कि अभिभावक अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने के लिए न दें, उन्होंने कहा कि वाहन चालक वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें। शराब या अन्य नशें की स्थिति में वाहन को न चलाए। गति नियंत्रित रखें। दो पहिया वाहन चालक वाहन चलाते समय हेलमेट लगाएं। चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का प्रयोग करें। यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आमजन का सहयोग जरूरी है। उन्होंने सभी से वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने के लिए अपील की। इस मौके पर संभागीय परिवहन विभाग, यातायात पुलिस, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। उत्कृष्ट कार्यो के लिए यातायात पुलिस कर्मी सम्मानित किए गए।

ये भी पढ़ें - कासगंज: सड़क पर खड़े दो आयसर कैंटर धूं-धूकर जले, लाखों का नुकसान