खटीमा: देह व्यापार में लिप्त तीन महिलाओं सहित सात गिरफ्तार
खटीमा, अमृत विचार। खटीमा कोतवाली और थाना झनकैया की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए देह व्यापार में लिप्त तीन महिलाओं सहित सात लोगों को आपत्तिजनक सामग्री के साथ एक होटल से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश कर दिया।
मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी विमल रावत के निर्देशन में कोतवाली प्रभारी मनोहर सिंह, थानाध्यक्ष अनिल जोशी के नेतृत्व में मेलाघाट रोड स्थित एक होटल में कमरों की चेकिंग की। दो कमरों में तीन महिलाओं सहित सात लोगों को आपत्तिजनक सामग्री के साथ पकड़ा।
इस दौरान सितारगंज के बमनपुरी निवासी राजकुमार उर्फ राजा, गंगा चौराहा लोहाघाट निवासी पुष्कर राम, पीलीभीत न्यूरिया धनपुरी निवासी आकाश, घरका वीर सिंह, कानपुर पश्चिम बंगाल और कवि नगर गाजियाबाद निवासी तीन महिलाओं को गिरफ़्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ देह व्यापार का मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश कर दिया है। पुलिस टीम में महिला एसआई रूबी मौर्य, प्रदीप शर्मा, मनोज देव, रमेश जीना, ताजुद्दीन, इरफान, अजय, चंदन, गीता चंद शामिल रहे।
यह भी पढ़ें - देहरादून: हवाई जहाज में बम की सूचना से मचा हड़कंप...तीन घंटे तक रहीं उड़ानें बाधित