Unnao News: कपड़े फैलाते समय लोहे के तार से उतरा करंट...चपेट में आकर सिपाही की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

उन्नाव, अमृत विचार। लोहे के तार पर कपड़े फैला रहा आरक्षी करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। साथी कर्मियों ने थाने की गाड़ी से उसे सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सको में उसे मृत घोषित क़र दिया। मौत की खबर सुन सीओ भी सीएचसी पहुंचे हैं।

बता दें कि थाना औरास में तैनात 2019 बैच के कांस्टेबल हरेंद्र सिंह  रिटायर (फौजी) बुधवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे लोहे के तार पर कपड़े फैला रहा था। तभी तार में करंट आ जाने से वह इसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। 

जानकारी पर साथी पुलिस कर्मी थाने की जीप से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औरास लेकर गये। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत की सूचना पर सीएचसी औरास पहुंचे सीओ बांगरमऊ अरविन्द चौरसिया ने मौत पर दुख प्रकट किया। बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Unnao News: छेड़छाड़ के आरोपी को चार साल की सजा...कोर्ट ने 27 हजार का अर्थदंड भी लगाया

संबंधित समाचार