बदायूं: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, साथी घायल

बदायूं: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, साथी घायल

बदायूं, अमृत विचार। बाजार से लौटकर घर जा रहे बाइक सवारों को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। घायल को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। 

थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव नंदपुर निवासी हरिश्चंद्र (40) पुत्र सावंती अपने चचरे भाई रामौतार के साथ रविवार की शाम कस्बा सहसवान के बाजार गए थे। वह दोनों साथ में बाइक से लौट रहे थे। रात लगभग आठ बजे रास्ते में गांव बागवाला के पास किसी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हरिश्चंद्र और रामौतार सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर उनके परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने रेफर कर दिया। परिजनों ने दोनों घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया। जहां इलाज के दौरान हरिश्चंद्र की मौत हो गई जबक रामौतार का इलाज चल रहा है। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है।

ताजा समाचार