अयोध्या: ऑनलाइन हाजिरी का स्वास्थ्य कार्यकत्रियों ने किया विरोध, सौंपा ज्ञापन
सोहावल/अयोध्या, अमृत विचार। शासन द्वारा जारी स्वास्थ कार्यकत्रियों की ऑनलाइन हाजिरी को लेकर विरोध के स्वर सुनाई देने लगे है। इसे अव्यवहारिक और परेशानी दायक बता कर विरोध जताते हुए सोमवार को स्वास्थ विभाग की कार्यकत्रियों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को संबोधित ज्ञापन सीएचसी प्रभारी पीसी भारती को सौंपा है।
इनमें 23 से ज्यादा महिला स्वास्थ्य कर्मियों में आशा बहुएं भी शामिल रही जिनका आरोप है कि शासन से जारी निर्देश में ए एन एम के साथ यूपी के एसके पोर्टल पर दो फोटो एक सीएचसी के अन्दर की एक सीएचसी की बाहर की आन लाइन हाजिरी देते हुए रोज अपलोड करना है जो हो पाना संभव नही है। इन कार्यकत्रियों को ज्यादातर समय फील्ड में कार्य करना पड़ता है।
शासनादेश और ऑनलाइन अटेंडेंस कि यह व्यवस्था कार्यकत्रियों को संकट और परेशानी में डालने वाला है इसे तत्काल वापस लिया जाना चाहिए। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रेमचंद भारती ने बताया कार्यकत्रियों का ज्ञापन मिला है विचार और निर्णय के लिए उच्च अधिकारियों को भेजा जा रहा है।
ये भी पढ़ें- प्रयागराज : रेजिडेंट डॉक्टरों ने खोला मोर्चा, कसर से किया बहिष्कार, सुरक्षा की उठाई मांग