हल्द्वानी: उत्तराखंड में पश्चिम बंगाल से नकली नोटों की सप्लाई का भंडाफोड़

गिरफ्तार आरोपियों से 3,07,000 के 500-500 के नकली नोट किए बरामद

हल्द्वानी: उत्तराखंड में पश्चिम बंगाल से नकली नोटों की सप्लाई का भंडाफोड़

हल्द्वानी, अमृत विचार। नैनीताल जिले की पुलिस ने उत्तराखंड समेत कई राज्यों में चल रहे नकली नोटों के खेल का भंडाफोड़ किया है। नकली नोटों की खेप पश्चिम बंगाल के मालदा से सप्लाई हो रही थी। इस मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से 3,07,000 के 500-500 रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं। नैनीताल पुलिस ने पूरे मामले की रिपोर्ट भारत सरकार को भेजी है। 

पुलिस बहुउद्देशीय भवन में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया, नौ अक्टूबर को चेकिंग के दौरान लालकुआं पुलिस ने यूके 04 एबी 4892 कार सवार शिवम वर्मा पुत्र महेश चन्द्र वर्मा निवासी वार्ड एक अम्बेडकर नगर लालकुआं को पकड़ा गया। उसके पास से 500-500 के नौ हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए गए। मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई तो शिवम ने इस गोरखधंधे में कई लोगों के शामिल होने का खुलासा किया। 

एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र के निर्देशन और सीओ सिटी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में कई टीमें गठित कर जांच शुरू हुई। 13 अक्टूबर को पुरानी नगीना कालोनी प्राथमिक विद्यालय के खंडहर से आसिफ अंसारी उर्फ आशिक रजा, सय्यद मौज्जम अली और अली मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 500-500 नकली नोट के कुल 2,67,000 लाख रुपये बरामद किए गए। 14 अक्टूबर को 5500 रुपये के साथ विकासपुरी खैरानी लालकुआं निवासी विनोद कुमार पुत्र विशन राम को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी से पहले ये नकली नोट शिवम वर्मा ने चचेरे भाई विनोद को दिए थे। विनोद ने नकली नोट अपने जीजा विजय टम्टा को भी दिए। कुछ नोट जलाने और बाकी को छिपा देने के लिए कहा। विजय टम्टा पुत्र स्व. नारायण कुमार टम्टा निवासी पश्चिमी घोड़ानाला बिन्दुखत्ता लालकुआं और संतोष कुमार पुत्र पूरन राम निवासी विकासपुरी खैरानी बिन्दुखत्ता की निशादेही पर जंगल से नोट का जला हुआ टुकड़ा, राख और 500 के 51 नकली नोट बरामद किए हैं।

एसएसपी ने बताया, आरोपी मालदा पश्चिम बंगाल जाकर नकली नोट लेकर आते थे। ये ग्रुप नकली नोटों को उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में खपाता था। अभियुक्त शिवम वर्मा ने एक अज्ञात करंट एकाउंट भी खोला है, जिसमें अन्यत्र स्थानों से भी लेन-देन किया गया है। ये लेन-देन सम्भवतः क्रिप्टो करेन्सी का भी मामला हो सकता है, जिसके बारे में जांच की जा रही है। गिरफ्त में आए सात अभियुक्तों से 500 रुपये के 614 नकली नोट कुल 3,07,000 रूपये बरामद किए गए हैं।

एसएसपी ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये ईनाम की घोषणा की है। पुलिस टीम में सीओ नितिन लोहनी, लालकुआं कोतवाल डीआर वर्मा, एसएसआई हरेन्द्र सिंह नेगी, एसएसआई दीपक सिंह बिष्ट, बिंदुखत्ता चौकी प्रभारी सोमेन्द्र सिंह, हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी गौरव जोशी, हेड कांस्टेबल त्रिलोक सिंह रौतेला, पूरन सिंह रायपा, कांस्टेबल गुरमेज सिंह, चन्द्र शेखर, कमल बिष्ट, जितेन्द्र सिंह बिष्ट, संजय कुमार, अनिल शर्मा थे।

ये है नकली नोट वालों का गैंग
1. सरगना शिवम वर्मा पुत्र महेश चन्द्र वर्मा निवासी वार्ड एक अम्बेडकर नगर लालकुआं नैनीताल उत्तराखंड।
2- आसिफ अंसारी उर्फ आशिक रजा पुत्र इबराहीम अंसारी निवासी सनईया रानी सीबीगंज बरेली उत्तर प्रदेश। 
3- सय्यद मौज्जम अली पुत्र सय्यद इबनै अली निवासी सनईया रानी सीबीगंज बरेली उत्तर प्रदेश। 
4- अली मोहम्मद पुत्र मो. राज निवासी संजयनगर हाथीखाना लालकुआं नैनीताल उत्तराखंड।
5- विनोद कुमार पुत्र विशन राम निवासी विकासपुरी खैरानी लालुकआं नैनीताल उत्तराखंड।
6- संतोष कुमार पुत्र पूरन राम निवासी विकासपुरी खैरानी बिन्दुखत्ता नैनीताल उत्तराखंड
7- विजय टम्टा पुत्र स्व. नारायण कुमार टम्टा निवासी पश्चिमी घोड़ानाला बिन्दुखत्ता लालकुआ नैनीताल उत्तराखंड

 

यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: जागरण से घर लौट रही नाबालिग के साथ दो लोगों ने किया रेप

ताजा समाचार

सुलतानपुर: वित्तीय अनियमितता की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित
लखीमपुर खीरी: बाइक स्टैंड के कर्मचारियों ने बीडीसी को कमरे में बंद कर पीटा, FIR 
NEET UG: नीट यूजी प्रवेश की बढ़ी लास्ट डेट, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- बर्बाद नहीं होनी चाहिए सीटें
कानपुर में महिला छात्रावास में कर्मी व छात्राओं में मारपीट: पुलिस कमिश्नर से न्याय की लगाई गुहार
Kanpur में मेगा लेदर क्लस्टर मामला: नए पेशकार को चार्ज न मिलने की शिकायत पर डीएम हुए नाराज, अलमारियों के ताले तोड़ चार्ज सौंपने के दिए निर्देश
हाईकोर्ट ने विशेष सचिव को रखा हिरासत में, 2,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया, जानिए पूरा मामला