Karwa Chauth 2024: करवाचौथ नजदीक...इस तरह के करवा की हो रही डिमांड, बाजारों में दिख रही रौनक

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

करवाचौथ बाजार में 160 ग्राम के हल्के करवा

कानपुर, अमृत विचार। करवाचौथ का पर्व नजदीक आते ही बाजारों में खरीदारी शुरू हो गई है। इस बार हल्के करवा व कलशों ने दस्तक दी है। 160 ग्राम के कलश और 80 ग्राम के दीपक खरीदारों को लुभा रहे हैं। चांदी व्यापारी खरीदारों के बदले रुझान का कारण महंग चांदी को मान रहे हैं। उनका कहना है कि पहले 7 से 800 ग्राम के चांदी के करवा की मांग रहती थी जो अब कम हो गई है।

चौक सर्राफा में 160 ग्राम के चांदी के करवा और 80 ग्राम और 100 ग्राम के चांदी के दीपक उपलब्ध हैं। इनमें राजस्थानी डिजाइन और कट डिजाइनों की मांग सबसे अधिक है। बाजार में चांदी के हल्के कलश की भी भरमार है। कानपुर महानगर बुलियन एंड सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष पं. आशू शर्मा ने बताया कि चांदी के दामों में उछाल की वजह से हल्के आइटम अधिक बिक रहे हैं। 

त्योहारों में पारंपरिक सामान की खरीदारी कई ग्राहकों के लिए परंपरा को देखते हुए अनिवार्य है। ऐसे में चांदी के हल्के उत्पाद उपलब्ध हैं। कानपुर महानगर बुलियन एंड सर्राफा एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जलज द्विवेदी ने बताया कि पहले की तरह अब चांदी के सात से आठ सौ ग्राम करवों की खरीदारी दस फीसदी ही हो रही है। बाजार में आने वाले 90 फीसदी खरीदार हल्के उत्पाद ही खरीद रहे हैं। 

पहले पर्व के लिए खास

कानपुर महानगर बुलियन एंड सर्राफा एसोसिएशन के संगठन मंत्री श्याम कनौजिया ने बताया कि पहला करवाचौथ मना रहे लोगों के लिए सबसे अधिक खरीदारी हो रही है। इसके लिए वे सीमित बजट के भीतर ही उत्पाद खरीद रहे हैं। हल्के करवा, कलश और दीयों की बाजार में सैकड़ों वैराइटी मौजूद हैं।   

चांदी में अब निवेश से लोग बच रहे हैं। यही वजह है कि भारी आइटम की खरीदारी करने से वे बच रहे हैं। चांदी के महंगा होने के चलते बाजार हल्के सामान से भरा हुआ है।- पं. आशू शर्मा, अध्यक्ष , कानपुर महानगर बुलियन एंड सर्राफा एसोसिएशन


पहले करवाचौथ को खास बनाने के लिए चांदी के कलश, करवा और दीपकों की खरीदारी हो रही है। ज्यादातर ग्राहकों का बजट सीमित है। इसलिए बाजार ने भी इसे समझकर नई व हल्की वैराइटी लांच की है।- श्याम कनौजिया, संगठन मंत्री , कानपुर महानगर बुलियन एंड सर्राफा एसोसिएशन

ये भी पढ़ें- कानपुर में डंपर की टक्कर लगने से बीच में दबी कार: PSIT कॉलेज के चार स्टूडेंट समेत पांच की मौत, हादसा देख दहल गए लोग

 

संबंधित समाचार