बरेली: तेज रफ्तार ईको ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत
On
बरेली अमृत विचार। बहन के घर जा रहे दो बाइक सवार को तेज रफ्तार ईको ने टक्कर मार दी जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पीलीभीत के थाना जहानाबाद क्षेत्र के आलम डंडी निवासी वाले दो चचेरे भाई घनश्याम पुत्र सतीश 19 और बिहारी लाल पुत्र अमन 17 बाइक से अपनी बहन के यहां नवाबगंज जा रहे थे। बीसलपुर के रास्ते में तेज रफ्तार ईको ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे अमन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सतीश ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अब दोनों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों का कहना है कि ईको के चालक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया।