अलीगढ़ में भीषण हादसा: खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई बाइक, 4 की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद में रविवार को एक बाइक सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराने के कारण मोटरसाइकिल पर सवार चार नाबालिगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मयंक पाठक ने बताया, “बुलंदशहर जिले के डिबाई क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले चारों नाबालिग शनिवार देर रात अलीगढ़ में दशहरा उत्सव देखकर वापस अपने घर लौट रहे थे।’’ 

पाठक ने बताया कि पुलिस का एक गश्ती वाहन तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा और घायलों को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान विकास, यश, सुनील और रवि के रूप में हुई है। 

मृतक यश के दादा हरि ओम शर्मा ने बताया कि उन्हें पुलिस से एक फोन आया और मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट के माध्यम से उसकी पहचान की। शर्मा ने बताया कि चारों करीबी पारिवारिक मित्र थे और एक ही मोटरसाइकिल पर एक सवार थे। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।  

यह भी पढ़ें:-Baba Siddique Murder Case: बिश्नोई गिरोह के कथित सदस्य ने ली सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी, पुलिस कर रही जांच

संबंधित समाचार