मुरादाबाद: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मनाया स्थापना दिवस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। राष्ट्रीय स्वयं सेवक की ओर से रविवार को स्थापना दिवस मनाया गया। जिसके तहत महानगर में अलग-अलग स्थान पर पथ संचलन का आयोजन किया गया। इससे पहले शाखा में रचना, शारीरिक और बौद्धिक सत्र भी आयोजित किए गए।

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि 1925 में विजयादशमी के ही दिन ने संघ की स्थापना की गई थी। आज देश में लाखों की संख्या में स्वयंसेवक हैं। इसी उपलक्ष्य में रविवार को महानगर में पथ संचलन का आयोजन किया गया। जिसमें रामगंगा विहार स्थित निर्मल पार्क और लाइन पार्क के रामलीला मैदान में ग्राउंड से पथ संचलन निकला। 

इन आयोजनों में पूरे गणवेश में भारी संख्या में स्वयं सेवक सहभागी बने। अनुशासन में स्वयं सेवक कदम से कदम मिलाकर चलते हुए नजर आए। इन आयोजनों से पहले सभी स्थानों पर आयोजित शाखा में रचना, शारीरिक, बौद्धिक सत्र आयोजित किए गए। आरएसएस से जुड़े सभी पदाधिकारी पथ संचलन में शामिल रहे।

यह भी पढ़ें- बदायूं: गाली-गलौज का विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट, अस्पताल में तोड़ा दम, परिजनों ने किया हंगामा

 

संबंधित समाचार