बलरामपुर: बस से टकराई श्रद्धालुओं से भरी कार, पिता-पुत्र की मौत

हादसे में चार अन्य घायल अस्पताल में भर्ती

बलरामपुर: बस से टकराई श्रद्धालुओं से भरी कार, पिता-पुत्र की मौत
हादसे के बाद जिला अस्पताल पहुंचे श्रद्धालुओं के परिजन

बलरामपुर, अमृत विचार। दर्दनाक सड़क हादसे में देवीपाटन मंदिर से वापस लौटते समय पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 730 पर शिवानगर गांव के पास गुरुवार को हुआ।

मृतकों की पहचान जगदंबा प्रसाद (45) और उनके पुत्र शिवसहाय (20) निवासी गोंडा के विशुनपुर बैरिया रौतावां के रूप में हुई। वह अपने परिवार के साथ कार से देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर दर्शन करने गए थे। वापस लौटते समय यह हादसा हुआ।

हादसे में घायल सुखदेव, हरिशंकर, पंकज और संतोष को जिला मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली और मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दी।

सीओ ललिया ज्योतिश्री ने बताया कि हादसा सामने से आ रही बस और कार की आमने-सामने टक्कर से हुआ। इसके बाद कार सड़क किनारे गड्ढे में चली गई। जिससे सभी यात्री घायल हो गए। पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-सरकार ने हिज्ब-उत-तहरीर को किया प्रतिबंधित, कहा- इसका उद्देश्य इस्लामी राष्ट्र स्थापित करना है

ताजा समाचार

कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध