बलरामपुर: बस से टकराई श्रद्धालुओं से भरी कार, पिता-पुत्र की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

हादसे में चार अन्य घायल अस्पताल में भर्ती

बलरामपुर, अमृत विचार। दर्दनाक सड़क हादसे में देवीपाटन मंदिर से वापस लौटते समय पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 730 पर शिवानगर गांव के पास गुरुवार को हुआ।

मृतकों की पहचान जगदंबा प्रसाद (45) और उनके पुत्र शिवसहाय (20) निवासी गोंडा के विशुनपुर बैरिया रौतावां के रूप में हुई। वह अपने परिवार के साथ कार से देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर दर्शन करने गए थे। वापस लौटते समय यह हादसा हुआ।

हादसे में घायल सुखदेव, हरिशंकर, पंकज और संतोष को जिला मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली और मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दी।

सीओ ललिया ज्योतिश्री ने बताया कि हादसा सामने से आ रही बस और कार की आमने-सामने टक्कर से हुआ। इसके बाद कार सड़क किनारे गड्ढे में चली गई। जिससे सभी यात्री घायल हो गए। पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-सरकार ने हिज्ब-उत-तहरीर को किया प्रतिबंधित, कहा- इसका उद्देश्य इस्लामी राष्ट्र स्थापित करना है

संबंधित समाचार