ENG vs PAK : जो रूट इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी बने, एलिस्टेयर कुक को पीछे छोड़ा
मुल्तान। पाकिस्तान के साथ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में 77 रन बनाकर जो रूट इंग्लैंड के लिए सबसे जयादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है। रूट ने हमवतन पूर्व कप्तान सर एलिस्टेयर कुक को पीछे छोड़ते हुए इंग्लैंड के लिए अब तक के सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। रूट ने मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन 71 रन बनाकर कुक के 12,472 टेस्ट रनों के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया।
33 वर्षीय रूट अपना 147वां टेस्ट खेल रहे हैं। उन्होंने कुक से 14 टेस्ट कम खेलकर यह कारनामा किया है और अब वह सर्वकालिक सूची में पांचवें स्थान पर हैं। उन्होंने 2012 में नागपुर में भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और तब से अब तक 34 टेस्ट शतक लगा चुके हैं जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ़ उनका सर्वोच्च स्कोर 254 रन रहा है।
200 टेस्ट मैच खेलने वाले महान बल्लेबाज भारत के सचिन तेंदुलकर 15,921 रनों के साथ इस सूची में शीर्ष पर हैं लेकिन रूट अगले कुछ वर्षों में इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखते हैं तो वह इस आंकड़े को पार कर सकते हैं।
ये भी पढे़ं : Ranji Trophy : झारखंड की रणजी ट्रॉफी टीम घोषित, ईशान किशन को सौंपी कमान...पहला मुकाबला असम के साथ