बाराबंकी: रूप राठौर और अल्ताफ रजा सजाएंगे देवा महोत्सव की महफिल

कवि सम्मेलन, मुशायरा, म्यूजिक कान्फ्रेंस और बिरहा से भी रोशन होगा सांस्कृतिक मंच

बाराबंकी: रूप राठौर और अल्ताफ रजा सजाएंगे देवा महोत्सव की महफिल

बाराबंकी, अमृत विचार। आज से नौ दिन बाद शुरू हो रहे देवा महोत्सव में इस बार भी सांस्कृतिक मंच पर भरपूर मनोरंजन देखने को मिलेगा। देवा महोत्सव के ऑडिटोरियम में होने वाले इस सांस्कृतिक मंच पर देश के कई जाने-माने सिंगर और सूफी गायक अपनी आवाज का जादू बिखरेंगे। वहीं जिले के स्थानीय कलाकारों को भी मंच मिलेगा। इसके अलावा महोत्सव में खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ लोकगीत, लोकनृत्य, लघु नाटिका, भजन आदि की भी छठा बिखरेगी। जो रब है वही राम का संदेश देने वाले महान सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के पिता सैय्यद कुर्बान अली उर्फ दादा मियां की याद में लगने देवा मेला की शुरुवात 18 अक्टूबर से हो रही है। 

एक ओर जहां मेले को लेकर साफ-सफाई, रंगरोगन, प्रकाश आदि की व्यवस्था चल रही है। वहीं दूसरी ओर देवा के ऑडिटोरियम में स्थित सांस्कृतिक मंच पर सुबह से लेकर देर रात होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार कर ली गई है। इस संबंध में अपर जिलाधिकारी और मेला सचिव अरूण कुमार सिंह ने बताया कि वालीवुड के नामचीन सिंगर रूप कुमार राठौर व सोनाली राठौर, सूफी गायक अल्ताफ रजा अपनी गायकी से लोगों को मंत्रमुग्ध करेंगे। इसके अलावा मंच पर बिरहा, कव्वाली, भजन, म्यूजिक कान्फ्रेंस, कवि सम्मेलन, मुशायरा आदि के रंगारंक कार्यक्रम होंगे। 

सभी कार्यक्रमों की तिथियां निर्धारित हो चुकी हैं। उन्होंने बताया की इसके अलावा खेल मैदान में हॉकी के साथ कबड्डी, दंगल, बैंडमिंटन आदि की प्रतियोगिताएं भी होंगी। वहीं स्कूली बच्चों के साथ जिले के स्थानीय कलाकारों को भी मंच देकर उनकी प्रस्तुतियां होंगी। एडीएम ने बताया कि मेले को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के साथ सभी तैयारियों को पूरा किया जा रहा है। एडीएम के साथ अतिरिक्त मजिस्ट्रेट विजय द्विवेदी, दोनों एएसपी, सीओ व मेला कमेटी से जुड़े कर्मचारी मौजूद रहे।

तिथिवार निर्धारित कार्यक्रमों की रूपरेखा
18 अक्टूबर- शाम पांच बजे जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की धर्मपत्नी सुप्रिया शेख हसन गेट पर फीताकाट कर दस दिवसीय देवा महोत्सव का शुभारंभ करेंगी। इसी दिन शाम पांच बजे से सात तक ऑडिटोरियम में बहार सुगम संगीत द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत होगा। जबकि रात्रि 8 बजे से बिरहा का आयोजन होगा।

19 अक्टूबर--सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक खेल मैदान में हॉकी, 3 से शाम 5 बजे तक स्कूली बच्चों द्वारा कार्यक्रम, शाम को लोकगीत,कथक, सांई भजन तो रात्रि में सुगम संगीत का कार्यक्रम होगा।

20 अक्टूबर- हॉकी प्रतियोगिता, स्कूली बच्चों का कार्यक्रम शाम को चादर अर्पण, नृत्य नाटिका की प्रस्तुति होगी। रात्रि में सुफियाना कव्वाली और सीरतुन्नबी का कार्यक्रम होगा।

21 अक्टूबर--सुबह हॉकी व बैंडमिंटन प्रतियोगिता, अपराहन स्कूली बच्चों के कार्यक्रम, शाम को गजल, भजन, अवधी लोकनृत्य तो रात्रि में किशोर चतुर्वेदी द्वारा मानस कार्यक्रम होगा।

22 अक्टूबर-कबड्डी,हॉकी, बैंडमिंटन प्रतियोगिता, स्कूली बच्चों के प्रस्तुतियां, शाम को नृत्य गायन, लोकनृत्य, रात्रि में म्यूजिक कान्फ्रेंस होगा।

23 अक्टूबर- कबड्डी, दंगल, हॉकी, बैंडमिंटन प्रतियोगिता, वाद विवाद, मेहंदी प्रतियोगिता,  रात्रि में मेगा नाइट रूप कुमार राठौर, सोनाली राठौर का कार्यक्रम

24 अक्तूबर-कबड्डी फाइनल, दंगल बालीबाल, हॉकी, बैंडमिंटन प्रतियोगिता, बेबी शो, रंगाेली व चित्रकला प्रतियोगिता, शाम को नृत्य, लोकगीत, रात्रि में कवि सम्मेलन।

25 अक्टूबर-दंगल, हॉकी, बैंडमिंटन व बालीबाल फाइनल, स्कूली बच्चों के कार्यक्रम, लोकनृत्य, भजन, भोजपुरी लोकगीत, रात्रि में सूफी नाइट अल्ताफ रजा।

26 अक्टूबर-हॉकी व बैंडमिंटन का फाइनल मुकाबला, स्कूली बच्चों के कार्यक्रम, लोकनृत्य, भजन, लोकगीत, नाटिका, रात्रि में ऑल इंडिया मुशायरा।

27 अक्टूबर- स्कूली बच्चों द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम, समापन समारोह स्मारिका विमोचन, रात्रि में मेगा लेजर-शो एवं एसपी की पत्नी करेंगी ईको फ्रेंडली आतिशबाजी से समापन।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी : मुंडन कराने गए परिवार पर लाठी डंडों से हमला, आठ जख्मी 

ताजा समाचार

कानपुर देहात में टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक ने आटो में मारी टक्कर: छह घायल...हादसे के बाद ट्रक चालक फरार
भारतीय गेंदबाजों का सामना करने के लिए बेताब हैं सैम कोंस्टस, बोले- मैं बस गेंद के हिसाब से खेलूंगा...
अयोध्या: कबाड़ कारोबारियों ने सड़क पर कर रखा है कब्जा, आवागमन में परेशानी
कन्नौज में बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को 30 साल की जेल: चार साल पहले मासूम के साथ हुई थी घटना, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया
Vijay Hazare : 45 गेंद पर नाबाद 115 रन...लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बने अनमोलप्रीत
कासगंज: रात को पिता और भाई से हुआ झगड़ा, सुबह चारपाई पर मिला युवक का शव