Stock Market: सेंसेक्स और निफ्टी मजबूत शुरुआत के बाद सपाट

Stock Market: सेंसेक्स और निफ्टी मजबूत शुरुआत के बाद सपाट

नई दिल्ली। एशियाई बाजारों में कमजोर रुख के बीच घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को मजबूत शुरुआत के बाद सपाट रुख के साथ कारोबार हुआ। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 128.88 अंक चढ़कर 81,178.88 अंक पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 43.35 अंक की बढ़त के साथ 24,839.10 अंक पर रहा। 

बाद में, दोनों सूचकांकों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और वे मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन्स, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और लार्सन एंड टूब्रो के शेयर फायदे में रहे। 

टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर नुकसान में रहे। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की 225 नुकसान में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहा। अमेरिकी बाजार सोमवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। 

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 1.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79.78 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 8,293.41 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 13,245.12 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। 

यह भी पढ़ें:-Haryana-JK Election Results: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में मतगणना शुरू, जुलाना सीट से विनेश फोगाट आगे

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: पत्नी बच्चों को लेकर चली गई, वियोग में पति ने फांसी लगाकर दी जान
कानपुर के मेडिकल कॉलेज की जूनियर महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ के आरोपी डॉ. केएन कटियार गिरफ्तार: पुलिस कर रही पूछताछ
बरेली: पहले उर्स-ए-सकलैनी में उमड़े अकीदतमंद, उलमा बोले-मियां हुजूर ने इस्लाम का परचम किया बुलंद
संजय सिंह का बड़ा आरोप- दिल्ली में भाजपा अब मुख्यमंत्री आवास पर करना चाहती हैं कब्जा
प्रसिद्ध मलयालम अभिनेता टीपी माधवन का निधन, बीमारियों से थे ग्रसित...मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने जताया दुख 
बरेली: जीत का जश्न मना रहे भाजपा नेताओं में चले लात घूंसे, कपड़े तक फाड़े, पूर्व चेयरमैन समेत चार पर रिपोर्ट