कासगंज: वन स्टॉप सेंटर में नहीं होने दी जाएगी मूलभूत सुविधाओ की कमी

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

राज्य महिला आयोग की सदस्य ने वन स्टॉप सेंटर का किया निरीक्षण

कासगंज, अमृत विचार। राज्य महिला आयोग की सदस्य ने वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। यहां केंद्र के अधिकारी से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली, कुछ सुविधाओं की कमी बताई गई। इस पर आयोग की सदस्य ने आश्वासन दिया है कि शासन के अधिकारियों को अवगत करा कर मूलभूत सुविधाओ की कमी को दूर किया जाएगा।

सदस्य रेनू गौड़ ने सोमवार दोपहर को वन स्टॉप सेंटर पहुंच कर व्यवस्थाए देखी। यहां विस्तृत जानकारी ली। केंद्र पर तैनात अधिकारी प्रियंका यादव ने महिलाओ को ओर बेहतर सुविधाए प्रदान करने की अपेक्षा की। इस पर महिला आयोग की सदस्य ने कहा कि महिलाओं की सुविधाओ का पूरा ध्यान रखा जाएगा। आयोग के अध्यक्ष के अलावा शासन के अधिकारियों को पत्र लिखकर मांग करेंगे कि वन स्टॉप सेंटर में सभी सुविधाए उपलब्ध कराई जाए। हालांकि अब तक की व्यवस्थाओं से महिला आयोग सदस्य संतुष्ट दिखाई दी। उन्होंने बताया कि निरंतर महिलाओ के हित में सरकार काम कर रही है। आगे भी महिला उत्थान के लिए प्रयास जारी रहेंगे।

 

ये भी पढ़ें - कासगंज: शिक्षा के मंदिर में गुरुजी को जाम छलकाना पड़ा भारी, वीडियो वायरल हुआ तो किया निलंबित

संबंधित समाचार