लखनऊ के सिद्धार्थ बने चैंपियन, UP State Senior Badminton Championship का आयोजन

लखनऊ के सिद्धार्थ बने चैंपियन, UP State Senior Badminton Championship का आयोजन

लखनऊ, अमृत विचार: डॉ. अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में लखनऊ के सिद्धार्थ मिश्रा ने जलवा बिखेरा। पुरुष एकल वर्ग में सिद्धार्थ मिश्रा ने दमदार खेल दिखाते हुए चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। गोमती नगर स्थित बीबीडी बैडमिंटन अकादमी में आयोजित की गई तीन दिवसीय चैंपियनशिप में रविवार को फाइनल मुकाबले खेले गये।

पुरुष एकल वर्ग में सिद्धार्थ मिश्रा ने रोमांचक मुकाबले में प्रयागराज के अंश विशाल गुप्ता को 21-10, 21-11 से शिकस्त दी। दोनों के बीच एक-एक प्वाइंट के लिए संघर्ष हुआ। दमदार खेल की बदौलत सिद्धार्थ ने अंश को शिकस्त दी। विजेता, उपविजेता, सेमीफाइनल और क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने वाले खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पांच लाख रुपये की धनराशि खिलाड़ियों को पुरस्कार के रूप में दी गई। विजेताओं को देवांशी सिंह और उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के सचिव डॉ. सुधर्मा सिंह ने सम्मानित किया। इस मौके पर संघ के उपाध्यक्ष अरूण कक्कड़, कोषाध्यक्ष आनन्द खरे, संयुक्त सचिव राजेश सक्सेना, जिला लखनऊ बैडमिंटन संघ के सचिव अनिल ध्यानी मौजूद रहे।

फाइनल मैच के परिणाम
- पुरुष एकल वर्ग: सिद्धार्थ मिश्रा (लखनऊ) ने हराया अंश विशाल गुप्ता (प्रयागराज) को 21-10, 21-12 से
- महिला एकल वर्ग: काजल पनवार (हापुड़) ने सिमरन चौधरी (यूपी पुलिस) को 21-11, 21-14 से हराया।
- पुरुष युगल वर्ग: अतुल कुमार (सहारनपुर) व प्रदीप कुमार (सहारनपुर) ने हराया आरुष श्रीवास्तव (आजमगढ़) व राजन यादव (यूपी पुलिस) को 21-19, 23-21 से
- महिला युगल वर्ग: अदित्या यादव (गोरखपुर) व शिवांगी सिंह (एनईआर रेलवे) ने हराया शैलजा शुक्ला व सोनाली सिंह (मेरठ) को 17-21, 21-16, 24-22 से
- मिश्रित वर्ग: आयुष अग्रवाल व श्रुति मिश्रा (आगरा) ने हराया शिवम वर्मा व सोनाली सिंह को 21-15, 21-17 से

यह भी पढ़ेः आकाश, आशु और अमित के खेल से उत्तर प्रदेश सेमीफाइनल में, 42वीं के डी सिंह बाबू ऑल इंडिया आमंत्रण हॉकी चैंपियनशिप

ताजा समाचार

22 दिसंबर का इतिहास: आज ही के दिन अमेरिका में समलैंगिकों को सेना में भर्ती का मिला था कानूनी अधिकार 
कानपुर में बूढ़ों को जवान बनाने का झांसा देने का मामला: ठगी के शिकार लोग थाने के काट रहे चक्कर, पुलिस बोली- इसलिए हो रही देरी...
Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...
संभल : कार्रवाई की आपाधापी में बिजली विभाग ने मृतक पूर्व सांसद बर्क के नाम लिख दिया पत्र
संभल : सांसद बर्क ने नहीं जमा किये जुर्माने 1 करोड़ 91 लाख तो जारी होगी आरसी