Sultanpur News: जाने कहां से पकड़ी गई 45 लीटर शराब नष्ट, पांच क्विंटल लहन, मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सुलतानपुर, अमृत विचार। जिले के जयसिंहपुर सर्किल के आबकारी निरीक्षक डा संजय कुमार उपाध्याय एक्शन मोड़ में है। निरीक्षक के ताबड़तोड़ कार्यवाही से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। दशहरा व दीपावली को देखते हुए आबकारी आयुक्त के निर्देश पर आबकारी निरीक्षक लगातार छापेमारी अभियान चला रहे हैं।

आबकारी निरीक्षक जयसिंहपुर डा संजय कुमार उपाध्याय मोतिगारपुर थाने के बेलहरी चौकी इंचार्ज भारत सिंह, गोसाईगंज थाना क्षेत्र के टाटिया नगर चौकी इंचार्ज गुलाब चंद पाल के साथ अवैध शराब के संदिग्ध ठिकाने पर छापेमारी की। इस दौरान मोतिगरपुर थानाक्षेत्र के बेलहरी, मीरपुर सरैया, रामपुर, गोसाईगंज थाना क्षेत्र के हयात नगर चपराहवा पठानी पुर में दबिश दी। टीम द्वारा भट्टी संचालित पाई गई मौके से पांच क्विंटल लहन नष्ट करवाते हुए 45 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की।

चार लोगो के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराते हुए एक गिरफ्तार किया गया। दबिश के दौरान आबकारी टीम में प्रधान आबकारी सिपाही दिनेश सिंह, अभिनव कुमार सिंह, अनुराग वर्मा, वाहन चालक मोहम्मद कलीम व पुलिस टीम में कांस्टेबल मनीष, जनार्दन,ऋषि कुमार इत्यादि लोग शामिल रहे।

यह भी पढ़ें:-पाकिस्तान: कराची हवाई अड्डे के बाहर विस्फोट में चीन के दो श्रमिकों की मौत, आठ अन्य घायल

संबंधित समाचार