छाक छानती रही कन्नौज पुलिस: सपा नेता नवाब यादव के भाई नीलू ने फिर कोर्ट में किया समर्पण, जेल से रिहा होते ही हो गया था फरार
कन्नौज, अमृत विचार। कन्नौज में पुलिस को चकमा देकर एक बार सपा नेता नवाब सिंह के भाई नीलू ने गुरुवार को कोर्ट में समर्पण कर दिया। आरोपी नीलू कोर्ट समय से पहले ही अंदर घुस गया था। जबकि पहरे पर बैठी पुलिस खाक छानती रही।
ये था मामला
किशोरी से दुष्कर्म के मामले में आरोपी सपा नेता नवाब सिंह यादव का भाई नीलू यादव भी सह आरोपी है। तीन दिन पहले मारपीट के मामले में जमानत मिलने के बाद नीलू की रिहाई का परवाना शुक्रवार को देर शाम जिला जेल पहुंच गया। इधर, कोतवाली पुलिस दुष्कर्म प्रकरण के तीनों आरोपियों पर गैंगस्टर लगाने में दो घंटे लेट हो गई और उधर जेल से रिहा होते ही नीलू फरार हो गया। अब पुलिस गैंगस्टर में उसकी गिरफ्तारी के लिये परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर दबाव बनाने का प्रयास कर रही है।
ये भी पढ़ें- Kanpur: खेत में पड़ा मिला वृद्ध का शव, युवती से छेड़छाड़ के मामले में था आरोपी, परिजनों ने कही ये बात...