कासगंज: अशोकनगर सीएचसी में प्रसव के दौरान जच्चा की मौत, स्वास्थ्य कर्मियों पर पैसा लेने और लापरवाही का आरोप

प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने काटा हंगामा

कासगंज: अशोकनगर सीएचसी में प्रसव के दौरान जच्चा की मौत, स्वास्थ्य कर्मियों पर पैसा लेने और लापरवाही का आरोप

कासगंज, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र के अशोक नगर सीएचसी में प्रसव के दौरान जच्चा की मौत हो गई। परिजनों ने लापरवाही और पैसा लेकर प्रसव कराने का आरोप है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शहर के ततारपुर कालोनी निवासी संजीव ने अपनी पत्नी विमलेश को प्रसव पीड़ा होने पर अशोक नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार की दोपहर दो बजे भर्ती कराया। जहां विमलेश ने बेटा को जन्म दिया। जन्म देने के बाद प्रसूता को रक्तस्राव हो गया। महिला नर्सिंग स्टाफ के हाथ पैर फूल गए। 

परिजनों का आरोप है विमलेश की मौत के बाद उसे रेफर कर दिया। परिजन मिशन हांस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने मृत  घोषित कर दिया। परिजन शव को आँटो में रखकर सीएचसी पहुंच गए।महिला ने पांचवें बच्चे को जन्म दिया था। इंस्पेक्टर लोकेश भाटी ने बताया मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- रामपुर: रजा लाइब्रेरी के 250 वर्ष पूरे; आयोजित कार्यक्रम में एमजे अकबर बोले- गांधी जी के विचारों की वजह से हमारा प्रजातंत्र सबसे मजबूत

 

ताजा समाचार

अमरोहा : अमावस्या पर बृजघाट में हाईवे पर लगा 15 किलोमीटर लंबा जाम, कई घंटे परेशान रहे लोग
ट्रेनिंग से लौट रहे बाइक सवार दरोगा की चीनी मांझे से कटी गर्दन : तमाशबीन लोग बनाते रहे वीडियो, वीआईपी रोड की घटना
Kanpur: रेलवे के सीनियर टेक्निकल इंजीनियर की संदिग्ध परीस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया जहर देकर हत्या करने का आरोप
हरदोई में रोडवेज बस की टक्कर से दो बाइक सवारों की मौत : सण्डीला-मल्लावां रोड पर कहली के पास हुआ हादसा
तेलंगाना की मंत्री सुरेखा ने KTR को बताया सामंथा और नागा चैतन्य के तलाक का कारण, BRS का पलटवार, जानिए क्या बोले नागार्जुन
Kanpur: वायरिंग कारीगर को पत्नी और ससुरालीजनों ने बेरहमी से पीटा! घर पहुंचते ही थमी सांसे, जांच में जुटी पुलिस