BSNL News: बेहतर सेवा देने का बीएसएनएल कर्मचारियों ने लिया संकल्प, निकाली जागरूकता रैली
लखनऊ, अमृत विचार। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) यूपी (पूर्व) परिमंडल के स्थावना दिवस पर मंगलवार को परिमंडल के सभी बीएसएनएल कार्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान अधिकारियों, कर्मचारियों ने ग्राहकों को बेहतर सेवा देने का संकल्प लिया।
यूपी (पूर्व) परिमंडल कार्यालय अधिकारियों, कर्मचारियों ने दूरसंचार सदन लाप्लास बिल्डिंग से सीजीएम कार्यालय हजरतगंज तक पैदल रैली निकाली। बीएसएनएल की 4जी सेवाओं के बारे में ग्राहकों को जागरूक करने के लिए नाटक और नुक्कड़ नाटक किए गए।
सीजीएम बीएसएनएल यूपी (पूर्व) परिमंडल आलोक कुमार मिश्रा ने मॉडर्न स्कूल अलीगंज में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए। प्रधान महाप्रबन्धक राजेश कुमार ने बताया कि जुलाई से सितंबर तक पूर्वी परिमंडल ने 12 लाख नए मोबाइल उपभोक्ता जोड़े हैं।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: BJP जिलाध्यक्ष बोले- हिंदी के साथ संस्कृत भाषा को भी दे महत्व: जिलाध्यक्ष