Barabanki News: गांधी जयंती पर बंदी के बाद भी बोरी और झोले में बेच रहे थे शराब, दो गिरफ्तार
त्रिवेदीगंज/बाराबंकी, अमृत विचार। गांधी जयंती पर शराब बंदी होने के बावजूद पुलिस ने शराब बिकते पकड़ी। यह लोग बोरी में भरकर शराब बेंच रहे थे। पुलिस ने आरोपी दो युवकों को दबोचा है। बुधवार को गांधी जयंती को लेकर सभी तरह की शराब व भांग आदि की बिक्री पर पाबंदी है। इसके बावजूद थाना क्षेत्र में शराब बेची जा रही थी।
पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम मकनपुर में कटिहार के पास निजी नलकूप पर इसी गांव के लवकुश व प्रतापगढ़ के रानीगंज निवासी संजय सिंह को एक बोरी व एक झोले में शराब बेचते समय पकड़ा गया। बोरी व झोले में विभिन्न ब्रांडों वाली देशी व विदेशी शराब मिली।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने यह पकड़ धकड़ की। थानाध्यक्ष दौमित्र सेन रावत ने बताया कि अवैध रूप से पकड़ी गई शराब देशी थी, जिसकी मात्रा 14 पउवा रही, जो लोग पीने के लिए ले जा रहे थे। जबकि स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि एक बोरी व एक झोले में रखकर शराब सुबह से ही बेची जा रही थी।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: BJP जिलाध्यक्ष बोले- हिंदी के साथ संस्कृत भाषा को भी दे महत्व: जिलाध्यक्ष