मुरादाबाद : बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पेड़ पर चढ़ी नगर निगम की गाड़ी, हवा में लटकी...देखिए VIDEO
मुरादाबाद। महानगर में बाइक सवार को बचाने के चक्कर में नगर निगम की तेज रफ़्तार गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ पर ही चढ़ गई और काफी देर तक हवा में ही लटकी रही। चालक और अन्य कर्मचारियों ने गाड़ी को पेड़ से उतरने के लिए निगम की जेसीबी बुलानी पड़ी, जिसने हवा में लटकी हुई नगर निगम के प्रवर्तन दल लिखी मैजिक गाड़ी को पेड़ से नीचे उतारा।
दरअसल घटना बुधवार सुबह की बताई जा रही है। जब कटघर क्षेत्र स्थित रामगंगा पुल के नजदीक अटल घाट रोड से निकल रही नगर निगम की प्रवर्तन दल लिखी मैजिक गाड़ी बाइक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर तेजी से सड़क किनारे एक पेड़ पर चढ़ गई। गाड़ी का पिछला पहिया जमीन पर टिका था जबकि तीन हवा में लटक गये। इसे देखने के लिए आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। ड्राइवर की सूझबूझ से किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।
मुरादाबाद : पेड़ पर चढ़ी नगर निगम की गाड़ी#MORADABAD #AmritVicharNews pic.twitter.com/OIpWO7i72s
— Amrit Vichar (@AmritVichar) October 2, 2024
नगर निगम प्रवर्तन दल के प्रभारी एसके शाही ने बताया कि अब यह गाड़ी प्रवर्तन दल में नहीं चल रही है। इसका इस्तेमाल सफाई कर्मचारी कर रहे हैं। यह वाहन गुलाबबाड़ी स्टोर के अन्तर्गत संचालित हो रही है। घटना कैसे हुई इसकी जानकारी नहीं है। स्टोर के सुपरवाइजर महेंद्र सिंह पप्पे ने बताया कि वाहन चालक रईस आलम गाड़ी लेकर जा रहा था। तभी सामने से एक लड़का बाइक से आ गया उसे बचाने के चक्कर में तेज ब्रेक लगाने से सफाई वाली गाड़ी का टायर फट गया जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ पर चढ़ गई। जिसे जेसीबी की मदद से उतारा गया। इसमें वाहन चालक रईस के चेहरे व होंठ पर चोट लगी है। कोई गंभीर स्थिति नहीं है। बाइक सवार को बचाने के चक्कर में यह स्थिति आई।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : संदिग्ध हालत में सड़क किनारे पड़ा मिला होमगार्ड का शव, जांच में जुटी पुलिस