प्रवासियों को ले जा रही दो नौकाएं जिबूती तट के पास लाल सागर में डूबीं, 45 लोगों की मौत: संयुक्त राष्ट्र

प्रवासियों को ले जा रही दो नौकाएं जिबूती तट के पास लाल सागर में डूबीं, 45 लोगों की मौत: संयुक्त राष्ट्र

जिबूती। अफ्रीका से प्रवासियों को लेकर जा रही दो नौकाएं जिबूती तट के पास लाल सागर में डूब गईं, जिससे 45 लोगों की मौत हो गई। संयुक्त राष्ट्र प्रवासन एजेंसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अंतरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन ने बताया कि ये नौकाएं 310 लोगों को लेकर यमन से रवाना हुईं थीं। खोज एवं बचाव प्रयासों में सहायता कर रही संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बताया कि 32 लोगों को बचा लिया गया है।

वहीं, जिबूती के तट रक्षक ने बताया कि हादसा उत्तर-पश्चिमी खोर अंगार क्षेत्र के पास एक समुद्र तट से करीब 150 मीटर की दूरी पर हुआ। उसने बताया कि संयुक्त बचाव अभियान सोमवार सुबह से शुरू हुआ और अब भी जारी है। उसने बताया कि 115 लोगों को बचा लिया गया है। एजेंसी ने सोशल मीडिया पर बयान पोस्ट कर कहा, ‘‘हम लापता लोगों को ढूंढने और जीवित बचे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’ 

ये भी पढ़ें- ईरान ने इजराइल पर दागे बैलेस्टिक मिसाइल, अमेरिका ने संघर्ष बढ़ने को लेकर चेताया

ताजा समाचार

लखनऊ : दो युवकों को रौंदने वाले केजीएमयू के डॉक्टर पर गैर इरादतन हत्या की प्राथमिकी
Avanish Dixit: कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष की मुश्किलें हो रही कम...अब इस मामले में भी मिली जमानत
चार माह की बच्ची को गन प्वाइंट पर लेकर दंपति को लूटा : बाइक पर सवार होकर आए थे तीन बदमाश, रास्ता पूछने के बहाने रोका
मुरादाबाद : नाराज पत्नी को लेने मायके पहुंचे पति को पीटा, गंभीर रूप से घायल 
बदायूं: रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी; शहर में धूमधाम से निकली राम बारात, शहरवासी बने बाराती
संभल: प्रेमी युगल की हत्या में दोषी पुत्री के पिता को मिला आजीवन कारावास