भारत, स्पेन के बीच खगोल विज्ञान के क्षेत्र में सहयोग को मंजूरी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने बेंगलुरू स्थित भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान (आईआईए) और स्पेन के इंस्टीट्यूटो डी एस्ट्रोफिजिका डी कानरियास (आईएसी) और ग्रानटिकान, एस.ए. (जीटीसी) के बीच खगोल विज्ञान के क्षेत्र में वैज्ञानिक एवं तकनीकी सहयोग को विकसित करने के लिए समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी। एक आधिकारिक …

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने बेंगलुरू स्थित भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान (आईआईए) और स्पेन के इंस्टीट्यूटो डी एस्ट्रोफिजिका डी कानरियास (आईएसी) और ग्रानटिकान, एस.ए. (जीटीसी) के बीच खगोल विज्ञान के क्षेत्र में वैज्ञानिक एवं तकनीकी सहयोग को विकसित करने के लिए समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी।

एक आधिकारिक बयान में बुधवार को इसकी जानकारी दी गई। इस समझौता ज्ञापन के अंतर्गत जिन गतिविधियों पर ध्यान दिया जाएगा उनमें नए वैज्ञानिक परिणाम, नयी तकनीकें, वैज्ञानिक संवाद व प्रशक्षिण में वृद्धि से क्षमता नर्मिाण और संयुक्त वैज्ञानिक परियोजनाएं शामिल हैं।

इस समझौता ज्ञापन के तहत संयुक्त शोध परियोजनाएं, प्रशक्षिण कार्यक्रम सम्मेलन, संगोष्ठी आदि सभी पात्र वैज्ञानिकों, छात्रों के लिए खुले हैं। इस प्रकार की साझेदारी में वर्गीकृत दूरबीन प्रौद्योगिकी के विकास के साथ-साथ रोबोटिक टेलस्किोप का विकास एवं भवष्यि में अन्य महत्वपूर्ण सहयोग शामिल हैं।

इजरायल के साथ स्वास्थ्य क्षेत्र में समझौते को मंजूरी
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इजरायल के साथ स्‍वास्‍थ्‍य और दवा के समझौते को मंजूरी दी है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केन्‍द्रीय मंत्रि‍मंडल की बुधवार को हुई बैठक में कई समझौते को मंजूरी दी गयी। बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि भारत और इजरायल के बीच स्‍वास्‍थ्‍य एवं दवा के क्षेत्र में सहयोग करने के बारे में समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर करने की मंजूरी दी गयी है।

संबंधित समाचार