शाहजहांपुर: छात्रा का फोटो खींचकर लिखा I LOVE U...फिर कर दिया वायरल 

कालेज आते-जाते की छेड़छाड़, शिकायत करने पर छात्रा के भाई को दी धमकी

शाहजहांपुर: छात्रा का फोटो खींचकर लिखा I LOVE U...फिर कर दिया वायरल 

शाहजहांपुर,अमृत विचार। युवक ने छात्रा का फोटो मोबाइल में खींचकर उस पर आइ लव यू लिखकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। कालेज आते-जाते समय छेड़छाड़ की और शिकायत करने पर छात्रा के भाई को धमकी दी। छात्रा की मां के साथ अभद्र व्यवहार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।


 सदर बाजार थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की महिला ने बताया कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री शहर में एक इंटर कालेज में कक्षा नौ की छात्रा है। मोहल्ले में आरोपी दीपक की नानी रहती हैं। उसका अपनी नानी के यहां आना-जाना है। आरोपी उसकी बेटी को कॉलेज आते-जाते समय छेड़ता है और गंदे कमेंट करता है। आरोपी ने उनकी बेटी का फोटो मोबाइल से खींच लिया और इंस्ट्राग्राम पर वायरल कर दिया है। उसने फोटो के साथ आइ लव यू भी लिखा है। इससे बेटी और परिवार की बदनामी हो रही है। महिला ने आरोपी के घर जाकर शिकायत की तो आरोपी के परिवार वालों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। आरोपी को उसके परिवार वालों ने समझाने का प्रयास नहीं किया। आरोपी शहर में एक प्राइवेट अस्पताल में काम करता है। 26 सितंबर को दोपहर डेढ़ बजे आरोपी ने महिला के बेटे को रास्ते में रोक लिया। आरोपी ने उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी, कहा कि पूरे परिवार को बदनाम कर दूंगा। महिला की बेटी के और फोटो इंस्टाग्राम पर वायरल कर दूंगा। छात्रा के भाई ने जब आरोपी के मोबाइल में फोटो होने की बात पूछी तो आरोपी ने हां में जवाब दिया। भाई ने मोबाइल देखना चाहा तो पहले उसने मोबाइल देने से मना किया और बाद में मोबाइल दे दिया। आरोपी का मोबाइल लाक था। महिला को शक है कि उसके मोबाइल में उसकी बेटी के फोटो हैं। आरोपी फोटो का दुरुपयोग करके उसके परिवार की बदनामी कर सकता है। उसकी बेटी को आरोपी से जान माल का खतरा बना हुआ है। आरोपी उसके पुत्र को बराबर धमकियां दे रहा है। सदर बाजार प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी दीपक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

ताजा समाचार

कांग्रेस के संविधान सम्मान समारोह में आपस में भिड़े कार्यकर्ता : भगदड़ के दौरान फेंकी गई कुर्सियां
कन्नौज: एसपी का एक्शन, लापरवाही में अनौगी चौकी प्रभारी समेत तीन निलंबित
पिता और भाई को फोनकर बच्ची के साथ कोटा-पटना के आगे कूदी विवाहिता : इंजन के धक्के से बगल गिरी बच्ची, हुई गंभीर घायल 
प्रयागराज: कांग्रेस की संविधान सम्मान समारोह में भिड़े कार्यकर्ता, हुई मारपीट
हरियाणा में भाजपा ने रणजीत चौटाला सहित आठ बागियों को किया निष्कासित, इस वजह से लिया एक्शन 
बरेली:अमरनाथ एक्सप्रेस में सेना के कैप्टन की सूझबूझ से मिले चोरी हुए मोबाइल