शाहजहांपुर: छात्रा का फोटो खींचकर लिखा I LOVE U...फिर कर दिया वायरल 

कालेज आते-जाते की छेड़छाड़, शिकायत करने पर छात्रा के भाई को दी धमकी

शाहजहांपुर: छात्रा का फोटो खींचकर लिखा I LOVE U...फिर कर दिया वायरल 

शाहजहांपुर,अमृत विचार। युवक ने छात्रा का फोटो मोबाइल में खींचकर उस पर आइ लव यू लिखकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। कालेज आते-जाते समय छेड़छाड़ की और शिकायत करने पर छात्रा के भाई को धमकी दी। छात्रा की मां के साथ अभद्र व्यवहार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।


 सदर बाजार थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की महिला ने बताया कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री शहर में एक इंटर कालेज में कक्षा नौ की छात्रा है। मोहल्ले में आरोपी दीपक की नानी रहती हैं। उसका अपनी नानी के यहां आना-जाना है। आरोपी उसकी बेटी को कॉलेज आते-जाते समय छेड़ता है और गंदे कमेंट करता है। आरोपी ने उनकी बेटी का फोटो मोबाइल से खींच लिया और इंस्ट्राग्राम पर वायरल कर दिया है। उसने फोटो के साथ आइ लव यू भी लिखा है। इससे बेटी और परिवार की बदनामी हो रही है। महिला ने आरोपी के घर जाकर शिकायत की तो आरोपी के परिवार वालों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। आरोपी को उसके परिवार वालों ने समझाने का प्रयास नहीं किया। आरोपी शहर में एक प्राइवेट अस्पताल में काम करता है। 26 सितंबर को दोपहर डेढ़ बजे आरोपी ने महिला के बेटे को रास्ते में रोक लिया। आरोपी ने उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी, कहा कि पूरे परिवार को बदनाम कर दूंगा। महिला की बेटी के और फोटो इंस्टाग्राम पर वायरल कर दूंगा। छात्रा के भाई ने जब आरोपी के मोबाइल में फोटो होने की बात पूछी तो आरोपी ने हां में जवाब दिया। भाई ने मोबाइल देखना चाहा तो पहले उसने मोबाइल देने से मना किया और बाद में मोबाइल दे दिया। आरोपी का मोबाइल लाक था। महिला को शक है कि उसके मोबाइल में उसकी बेटी के फोटो हैं। आरोपी फोटो का दुरुपयोग करके उसके परिवार की बदनामी कर सकता है। उसकी बेटी को आरोपी से जान माल का खतरा बना हुआ है। आरोपी उसके पुत्र को बराबर धमकियां दे रहा है। सदर बाजार प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी दीपक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

ताजा समाचार

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में पहली बार आगंतुक ले सकेंगे डोम सिटी का आनंद, जानें खासियत
कानपुर देहात में टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक ने आटो में मारी टक्कर: छह घायल...हादसे के बाद ट्रक चालक फरार
भारतीय गेंदबाजों का सामना करने के लिए बेताब हैं सैम कोंस्टस, बोले- मैं बस गेंद के हिसाब से खेलूंगा...
अयोध्या: कबाड़ कारोबारियों ने सड़क पर कर रखा है कब्जा, आवागमन में परेशानी
कन्नौज में बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को 30 साल की जेल: चार साल पहले मासूम के साथ हुई थी घटना, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया
Vijay Hazare : 45 गेंद पर नाबाद 115 रन...लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बने अनमोलप्रीत