मिर्जापुर: प्रतिबंधित पशु को काटकर मांस बेचने पर मचा बवाल, आठ हिरासत में
मिर्जापुर, अमृत विचार। जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां प्रतिबन्धित पशु के मांस के काटने और बेचने की शिकायत पर हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि किसी ने प्रतिबंधित पशु के मांस काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। सोशल मीडिया पर यह बात जंगल में आग की तरह फैली। जानकारी पर मौके पर भाजपा नेताओं की भीड़ पहुंची। वहीं पुलिस अधीक्षक अभिनंदन और अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह भी मय फोर्स मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की और प्रतिबंधित मांस को भी बरामद किया।
प्रतिबंधित पशु का मांस काटकर फ्रीजर के अंदर रखा हुआ था। यह भी बरामद हुआ है। फोरेंसिक टीम भी जांच में लगी है। प्रतिबंधित मांस काटकर बेचने को लेकर लोगों में आक्रोश है। मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने कहा कि थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत रामबाग कुरैश मोहल्ला में प्रतिबन्धित पशु का मांस होने की सूचना प्राप्त हुई । सूचना पर पुलिस थाना कोतवाली शहर व फील्ड यूनिट के साथ संदिग्ध स्थानों का निरीक्षण किया गया। पुलिस द्वारा संदिग्ध मांस की फोरेंसिक जांच हेतु सेम्पल लिया गया है और संदिग्ध आठ व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करते हुए नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। आस पास के दुकानों के लाइसेन्स की नगर पालिका द्वारा जांच भी करायी जा रही है। मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था का स्थिति सामान्य है।
ये भी पढ़ें- मिर्जापुर: आकाशीय बिजली गिरने से वृद्ध की मौत, तीन महिलाएं झुलसी