Chitrakoot में लिपिक का रिश्वत लेते वीडियो वायरल...मचा हड़कंप, निलंबन की संस्तुति, पढ़ें- पूरा मामला

Chitrakoot में लिपिक का रिश्वत लेते वीडियो वायरल...मचा हड़कंप, निलंबन की संस्तुति, पढ़ें- पूरा मामला

चित्रकूट, अमृत विचार। बंदोबस्त अधिकारी कार्यालय के लिपिक का रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया। मामले में तूल पकड़ा तो जिलाधिकारी ने इसकी जांच कराई और प्रथमदृष्टया मामला सही पाने पर निलंबन के लिए नियंत्रण अधिकारी को संस्तुति भेजी गई है। हालांकि ‘अमृत विचार’ डाॅट कॉम वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। 

गौरतलब है कि बीते दिनों एक लिपिक का कथित तौर पर रिश्वत लेते वीडियो चर्चा में है। बताया जाता है कि यह वीडियो बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी कार्यालय के कनिष्ठ सहायक सुशील कुमार जायसवाल का है। वीडियो चर्चा में आने के बाद जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने इसका संज्ञान लिया। 

उन्होंने इस संबंध में पोस्ट कर बताया कि इस संबंध में उप संचालक चकबंदी से जांच कराई गई। उनकी आख्या के अनुसार सुनील कुमार जायसवाल कनिष्ठ सहायक/रीडर न्यायालय बंदोबस्त अधिकारी के विरुद्ध नियमानुसार जांचोपरांत निलंबन के लिए नियंत्रक अधिकारी को संस्तुति भेजी जा रही है।

ये भी पढ़ें- Chitrakoot: दिल्ली से आए परिवार को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म...सालों पहले पाकिस्तान से आया, पुलिस बोली- सबके पास है वैध कागजात