अयोध्या: राज्य मंत्री ने दलित के घर किया भोजन, कहा- भाजपा में चाय बेचने वाला भी बन सकता है प्रधानमंत्री

अयोध्या: राज्य मंत्री ने दलित के घर किया भोजन, कहा- भाजपा में चाय बेचने वाला भी बन सकता है प्रधानमंत्री
अयोध्या : मिल्कीपुर में दलित के घर भोजन करतीं राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम

मिल्कीपुर/ अयोध्या, अमृत विचार। भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें चाय बेचने वाला भी देश का प्रधानमंत्री बन सकता है। जबकि अन्य पार्टियों में परिवारवाद चलता है। यह बात हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत पाराताजपुर में रविवार को आयोजित ग्राम चौपाल में ग्राम विकास एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कही। 

चौपाल कार्यक्रम के बाद राज्य मंत्री ने दलित ग्राम प्रधान राम मूरत के घर पहुंच कर खाना खाया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। हैरिंग्टनगंज ब्लॉक मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत पाराताजपुर में आयोजित चौपाल में राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए समूह के माध्यम से काम कर रहे हैं, जिससे ग्रामीण महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं। 

उन्होंने कहा कि योगी सरकार में अपराधी जेल में हैं या प्रदेश से बाहर हैं। चौपाल में बीडीओ हैरिंग्टनगंज अखिलेश मिश्र, एडीओ पंचायत अरविन्द कुमार, आईएसबी अविनाश चतुर्वेदी, एडीओ समाज कल्याण ऊषारानी शर्मा सहित भाजपा नेता सरयू दूबे, ग्राम प्रधान अभिषेक भद्र सिंह, किशोरीलाल, विनय रावत, सियाराम रावत, गोपाल सिंह, पंकज सिंह, संजय सिंह, बृजेश मिश्र उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- अयोध्या : उपचुनाव बाद बदलेगी मिल्कीपुर की तस्वीर और तकदीर : शर्मा