अयोध्या: सांसद अवधेश प्रसाद बने रेलवे संसदीय समिति के सदस्य
अयोध्या, अमृत विचार। सांसद अवधेश प्रसाद को रेल मंत्रालय की स्थाई संसदीय समिति का सदस्य मनोनीत किए जाने पर सपाइयों ने खुशी व्यक्त की है। बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर ने कहा कि अवधेश प्रसाद बहुत ही अनुभवी नेता है। निश्चित ही वह रेलवे को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव रखेंगे।
सपा ज़िला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद ने कहा कि आए दिन हो रही रेल दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक सुधार की आवश्यकता है। प्रदेश सचिव कृष्ण कुमार पटेल, युवजन सभा ज़िलाध्यक्ष जय सिंह राणा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ज़िलाध्यक्ष राशिद जमील, बीकापुर विधानसभा अध्यक्ष अजय कुमार वर्मा, सोहावल ब्लॉक अध्यक्ष राजेश यादव, सुचितागंज खिरौनी चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ राम सुमेर भारती आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।
ये भी पढ़ें- दलित समाज के लोग कांग्रेस और भाजपा को अपना वोट देकर इसे खराब न करें : मायावती