गोंडा: मां के साथ छत पर सो रही 9 महीने की मासूम ब्च्ची लापता, गांव में हड़कंप, फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

वन विभाग के अधिकारियों को जांच में मिले तेंदुए के पदचिन्ह,

गोंडा: मां के साथ छत पर सो रही 9 महीने की मासूम ब्च्ची लापता, गांव में हड़कंप, फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

परसपुर/गोंडा, अमृत विचार। परसपुर थाना क्षेत्र के अभईपुर गांव के मजरे मेहरबानपुरवा में अपनी मां के साथ छत पर सो रही एक 9 महीने की मासूम बच्ची रहस्यमय तरीके से लापता हो गयी। कुछ देर बाद जब मां की नींद टूटी तो बच्ची को गायब देखकर उसके होश उड़ गए और परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस की डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की और साक्ष्य जुटाए। वहीं वन विभाग की जांच में तेंदुए के पदचिन्ह पाए गए हैं। तेंदुए का आहट से गांव में हड़कंप मच गया है और पूरे इलाके में दहशत का माहौल है‌। 

परसपुर थाना क्षेत्र के अभईपुर के मजरे मेहरबानपुरवा गांव के रहने वाले सीताराम गौतम के मुताबिक शनिवार की रात परिवार के लोग घर पर सो रहे थे। बहू अपनी नौ महीने की बेटी सगुन के साथ छत पर सो रही थी। रात में सगुन रहस्यमय तरीके से लापता हो गयी। कुछ देर बाद बहू की नींद टूटी तो बेटी को लापता देख उसके होश उड़ गए। उसके शोर मचाने पर परिवार व गांव के लोग दौड़े और घटना की सूचना पुलिस और वन विभाग को दी गयी। 

क्षेत्राधिकारी करनैलगंज, थानाध्यक्ष दिनेश सिंह, वन दारोगा डीएन सिंह व वन सुरक्षा प्रहरी राजेन्द्र मिश्रा ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच पड़ताल की। लापता बच्ची की तलाश के लिए पुलिस की डॉग स्क्वायड व फारेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाने की कोशिश की। ग्रामीणों ने तेंदुए द्वारा बच्ची को उठा से जाने की आशंका जतायी है‌। वन विभाग की टीम को भी जांच में तेंदुए के पदचिन्ह मिले हैं। थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने तेंदुए के पदचिन्ह मिलने की पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में तीसरे दिन भी रद्द हुआ मैच: ग्रीनपार्क स्टेडियम में आए प्रशसंकों में छाई मायूसी, बोले- अब चौथे दिन का इंतजार

ताजा समाचार

Chitrakoot: पिता व पुत्र को मिली उम्रकैद की सजा; ताऊ और भतीजे की हत्या की थी, इस बात को लेकर हुआ था विवाद...
Bareilly: नगर निगम में गजब का कारनामा! 9 साल पहले बना मकान और भेज दिया 44 साल का हाउस टैक्स
वृद्धाश्रम संचालन के लिए NGO ने खेला बड़ा खेल, Black List करने की तैयारी
मुरादाबाद : कंपनी मालिक को झांसा देकर 2.20 करोड़ का लगाया चूना, एसएसपी के आदेश पर चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट
रामपुर : सतनाम सिंह मट्टू के सिर सजा बार एसोसिएशन अध्यक्ष का ताज, अधिवक्ताओं ने फूल मालाओं से किया स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी कल रोजगार मेले में 71000 युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र