मथुरा में मकान गिरने से एक महिला की मौत, परिवार में मचा कोहराम

मथुरा में मकान गिरने से एक महिला की मौत, परिवार में मचा कोहराम

मथुरा। मथुरा जिले के एक गांव में भारी बारिश से हुए जलजमाव के कारण एक मकान गिरने से मलबे में दबकर एक महिला की मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, मगोर्रा थाना क्षेत्र के नगला ऊंचागांव में शनिवार शाम को एक मकान गिरने से 34 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। बाद में उसकी मौत हो गयी। 

मगोर्रा थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अवधेश कुमार ने बताया कि मृतका की पहचान नवल देवी (34) के रूप में हुई है। कुमार ने कहा, ‘‘ग्रामीणों ने उसे तुरंत मलबे से बाहर निकाला और उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया।’’ 

महिला के पति धर्मेंद्र ने बताया कि यह घटना तब हुई जब उसकी पत्नी उसी कमरे में झाड़ू लगा रही थीं जो ढह गया। ग्राम प्रधान रोतन सिंह के अनुसार, कमरों के ढहने की वजह हाल ही में हुई बारिश के कारण कमरों के पीछे की तरफ भारी जलभराव था। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

ये भी पढ़ें- Mathura News: दुकानदार से 10000 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा गया विद्युत उपकेंद्र का संविदाकर्मी