कानपुर में साहिल हत्याकांड में लापरवाही बरतने पर निपटे गोविंद नगर थानेदार, इन इंस्पेक्टर के भी हुए तबादले

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

चौकी इंचार्ज को भी लापरवाही बरतने पर किया जा चुका है निलंबित

कानपुर, अमृत विचार। गोविंद नगर थाना क्षेत्र में गांजा तस्करी के विवाद में रतनलाल नगर में सरेराह साहिल की पीट पीटकर हत्या किए जाने के मामले में लापरवाही बरतने में गोविंद नगर थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा निपट गए। इससे पहले चौकी इंचार्ज भी इसे मामले में लापरवाही बरतने पर निलंबित किए जा चुके है।

महादेव नगर कच्ची बस्ती निवासी गांजा तस्कर हिस्ट्रीशीटर विकास उर्फ मैडी का पड़ोस में रहने वाले साहिल व उसकी बहनों मुस्कान, मोनी, सोनी, मोहिनी से लंबे समय से विवाद चल रहा था। बीते वर्ष विकास ने साहिल पर कुल्हाड़ी से हमला हत्या की कोशिश की थी। 

इस मामले में हिस्ट्रीशीटर व उसके भाई विक्रम और विवेक को जेल भेजा गया था। कुछ समय पहले विक्रम व विवेक जेल से छूटकर आए और मुस्कान को कोर्ट में गवाही न देने की धमकी दी थी। मना करने पर विक्रम, विवेक ने साथियों अक्षय विशाल के साथ साहिल को सीटीआई नहर के पास घेरा और पीट- पीटकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। 

डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने इस मामले में रतनलाल नगर चौकी प्रभारी विद्याश्री को निलंबित कर दिया था। साथ ही गोविंद नगर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार को भी लापरवाही का दोषी माना था। उनके खिलाफ थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति के साथ पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार को फाइल भेजी थी। 

इस पर पुलिस कमिश्नर ने इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार मिश्रा थाना प्रभारी पद से हटाकर प्रभारी महिला अपराध के साथ प्रभारी एंटी भू- माफिया सेल, नारकोटिक्स, सम्मन और लाइसेंसिल सेल की जिम्मेदारी दी है। वहीं अरौल थाना प्रभारी अखिलेश कुमार को वहां से हटाकर महाराजपुर व शिवराजपुर थाना प्रभारी बृजेश कुमार को बजरिया थाने का अतिरिक्त निरीक्षक बनाया है।

इंस्पेक्टर क्षेत्र में हुआ बदलाव 

घाटमपुर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह को गोविंद नगर, इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडेय को पीआरओ पुलिस कमिश्नर थाना प्रभारी घाटमपुर, एचबीटीयू थाना प्रभारी दुर्गेश मिश्रा को ग्वालटोली, बादशाहीनाका थाना प्रभारी अरविंद सिंह को शिवराजपुर, प्रभारी महिला अपराध शरद तिलारा को अपराध शाखा, अपराध शाखा में तैनात जनार्दन सिंह यादव को थाना प्रभारी अरौल, जवार लाल शर्मा को रिजर्व पुलिस लाइन से अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक थाना शिवराजपुर, रिजर्व पुलिस लाइन से उदयवीर सिंह को अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक काकादेव बनाया गया है।

ये भी पढ़ें- कानपुर की काकादेव कोचिंग मंडी में शिक्षक व छात्रा के बीच रोमांस का VIDEO: सीसीटीवी में कैद हुई घटना, आरोपी गिरफ्तार

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

बुलंदशहरः पुलिस से मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात इनामी बदमाश, एक पुलिसकर्मी भी घायल 
अटल जयंती पर PM मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’: योगी ने तैयारियों की समीक्षा, 2 लाख लोगों की भीड़ के लिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश
25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव