कानपुर में साहिल हत्याकांड में लापरवाही बरतने पर निपटे गोविंद नगर थानेदार, इन इंस्पेक्टर के भी हुए तबादले

चौकी इंचार्ज को भी लापरवाही बरतने पर किया जा चुका है निलंबित

कानपुर में साहिल हत्याकांड में लापरवाही बरतने पर निपटे गोविंद नगर थानेदार, इन इंस्पेक्टर के भी हुए तबादले

कानपुर, अमृत विचार। गोविंद नगर थाना क्षेत्र में गांजा तस्करी के विवाद में रतनलाल नगर में सरेराह साहिल की पीट पीटकर हत्या किए जाने के मामले में लापरवाही बरतने में गोविंद नगर थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा निपट गए। इससे पहले चौकी इंचार्ज भी इसे मामले में लापरवाही बरतने पर निलंबित किए जा चुके है।

महादेव नगर कच्ची बस्ती निवासी गांजा तस्कर हिस्ट्रीशीटर विकास उर्फ मैडी का पड़ोस में रहने वाले साहिल व उसकी बहनों मुस्कान, मोनी, सोनी, मोहिनी से लंबे समय से विवाद चल रहा था। बीते वर्ष विकास ने साहिल पर कुल्हाड़ी से हमला हत्या की कोशिश की थी। 

इस मामले में हिस्ट्रीशीटर व उसके भाई विक्रम और विवेक को जेल भेजा गया था। कुछ समय पहले विक्रम व विवेक जेल से छूटकर आए और मुस्कान को कोर्ट में गवाही न देने की धमकी दी थी। मना करने पर विक्रम, विवेक ने साथियों अक्षय विशाल के साथ साहिल को सीटीआई नहर के पास घेरा और पीट- पीटकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। 

डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने इस मामले में रतनलाल नगर चौकी प्रभारी विद्याश्री को निलंबित कर दिया था। साथ ही गोविंद नगर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार को भी लापरवाही का दोषी माना था। उनके खिलाफ थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति के साथ पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार को फाइल भेजी थी। 

इस पर पुलिस कमिश्नर ने इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार मिश्रा थाना प्रभारी पद से हटाकर प्रभारी महिला अपराध के साथ प्रभारी एंटी भू- माफिया सेल, नारकोटिक्स, सम्मन और लाइसेंसिल सेल की जिम्मेदारी दी है। वहीं अरौल थाना प्रभारी अखिलेश कुमार को वहां से हटाकर महाराजपुर व शिवराजपुर थाना प्रभारी बृजेश कुमार को बजरिया थाने का अतिरिक्त निरीक्षक बनाया है।

इंस्पेक्टर क्षेत्र में हुआ बदलाव 

घाटमपुर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह को गोविंद नगर, इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडेय को पीआरओ पुलिस कमिश्नर थाना प्रभारी घाटमपुर, एचबीटीयू थाना प्रभारी दुर्गेश मिश्रा को ग्वालटोली, बादशाहीनाका थाना प्रभारी अरविंद सिंह को शिवराजपुर, प्रभारी महिला अपराध शरद तिलारा को अपराध शाखा, अपराध शाखा में तैनात जनार्दन सिंह यादव को थाना प्रभारी अरौल, जवार लाल शर्मा को रिजर्व पुलिस लाइन से अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक थाना शिवराजपुर, रिजर्व पुलिस लाइन से उदयवीर सिंह को अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक काकादेव बनाया गया है।

ये भी पढ़ें- कानपुर की काकादेव कोचिंग मंडी में शिक्षक व छात्रा के बीच रोमांस का VIDEO: सीसीटीवी में कैद हुई घटना, आरोपी गिरफ्तार

ताजा समाचार

गोंडा: मां के साथ छत पर सो रही 9 महीने की मासूम ब्च्ची लापता, गांव में हड़कंप, फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
मुरादाबाद : महासम्मेलन में पूर्व विधायक संगीत सोम बोले- संगठित नहीं हुए तो विलुप्त हो जाएगा क्षत्रिय समाज
मेरे पूरे परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है: भूपेश बघेल 
IIFA Awards: आइफा के मंच पर रेखा ने विखेरा जलावा, गुलाबी रंग की लहंग-चोली में ढाया कहर, देखें तस्वीरें
बरेली:गांधी उद्यान के पास रोडवेज बस ने बाइक सवार बैंककर्मी को रौंदा, मौत
Unnao में बेहोशी हालत में मिला व्यापारी: लूट की आशंका, 20 लाख नगद, कार व मोबाइल लेकर निकला था, आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मिला अचेत