मुरादाबाद : बिजली के खंभे से टकराकर बाइक नाले में गिरी, दो युवकों की मौके पर मौत

मुरादाबाद : बिजली के खंभे से टकराकर बाइक नाले में गिरी, दो युवकों की मौके पर मौत

मुरादाबाद। ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र की पुलिस चौकी सूरजन नगर जसपुर मार्ग पर स्थित गांव दुल्हापुर के मोड़ पर देर रात दो बाइक सवार बिजली के खंभे से टकराकर नाले में गिर गए। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को नाले से निकाल कर जांच शुरू कर दी। घटना में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।

जनपद बिजनौर के जयनगर निवासी रमन पुत्र विजयपाल सिंह व शिवम पुत्र देवराज सिंह रामलीला दिखाने का काम करते हैं। थाना जसपुर के गांव कासमपुर में पर्दे पर रामलीला दिखाकर बाइक से दोनों युवक अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान दुल्हापुर गांव के निकट तीव्र मोड़ पर अचानक बाइक बिजली के खंभे से टकराकर नाले में गिर गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल दोनों को नाले से निकाल कर एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। लेकिन, चिकित्सकों ने दोनों को मृतक घोषित कर दिया।  परिजनों ने पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया। जिस पर पुलिस ने शवों का पंचनामा भर शवों को परिजनों को सौंप दिया।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : झाड़-फूंक करने के बहाने युवती से अश्लील हरकतें, मौलाना की पंचायत में चप्पलों से की पिटाई...VIDEO वायरल