बरेली:ऑनलाइन ऑर्डर देख उड़े होश, पार्सल के अंदर निकला कचरा....

कमीशन का दिया था लालच, थाना इज्जतनगर पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

बरेली:ऑनलाइन ऑर्डर देख उड़े होश, पार्सल के अंदर निकला कचरा....

बरेली,अमृत विचार। आर्युवेद कंपनी का उत्पाद बेचने के लिए कमीशन का लालच देकर ठगों ने पैकेट में कूड़ा-करकट भेज दिया और हजारों रुपये ठग लिए। पीड़ित ने थाना इज्जतनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

कैलाशपुर निवासी विजय कुमार ने बताया कि उन्हें फेसबुक पर एक प्रचार देखा, जिसमें बताया गया कि आयुर्वेद कंपनी का उत्पादन बेचने पर अच्छी कमीशन दी जाएगी। प्रचार पर क्लिक करने के बाद उनके मोबाइल पर तीन नंबरों से कॉल आई। कॉल करने वाले ने बताया कि वह विन्धायचल आयुर्वेद कंपनी से बोल रहा है और उनसे सिक्योरिटी के 51 हजार रुपये जमा करने को कहा। भरोसा करके उन्होंने पैसे जमा कर दिए। इसके बाद बताया कि साफ्टवेयर आइडी बनानी पड़ेगी, इसके लिए 32 हजार 500 रुपये और जमा करने होंगे। उन्होंने ये पैसे भी ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद पिनकोड के आधार पर क्षेत्र बड़ा होने की बात कहकर 9500 रुपये और ले लिए। इसके बाद आरोपी ने 25 हजार रुपये और मांगे। इस पर उन्होंने सामान भेजने को कहा तो आरोपियों ने एक पैकेट भेजा, जिसमें कूड़ा करकट भरा था।

ताजा समाचार