नानकमत्ता: शादी का झांसा देकर सीआरपीएफ जवान ने किया दुष्कर्म
नानकमत्ता, अमृत विचार। युवती ने पुलिस को तहरीर देकर जम्मू कश्मीर में तैनात सीआरपीएफ के जवान के विरूद्ध दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है।
थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि संजय सिंह राणा निवासी कोदा खेड़ा थाना नानकमत्ता से डेढ़ वर्ष पूर्व मोबाइल से उसका सम्पर्क हुआ था। संजय सिंह राणा ने युवती से अपना रिश्ता कर जल्द शादी कर लेने की बात कही। उसने खुद को जम्मू-कश्मीर में तैनात सीआरपीएफ का जवान बताया। आरोप लगाया कि जवान ने 31 अगस्त 2023 व 12 दिसम्बर 2023 को जबरन अवैध संबंध बनाए और अश्लील वीडियो भी बना लिया।
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 9 मार्च 2024, 6 जून 2024 को भी धमकी देकर सम्बन्ध बनाए। गत 14 जून को संजय सिंह ने युवती के घर पर पहुंचकर अवैध संबंध बनाने का प्रयास किया। शादी की बात कहने पर जवान ने उसके साथ मारपीट की और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। जवान संजय सिंह ने छुट्टी पर आकर अपनी मां से सांठगांठ कर एक अन्य युवती से गत 21 जून को रजिस्टार कार्यालय में शादी कर ली। थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव ने बताया युवती की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।