हरदोई: फर्जी अधिकारी बन कर मेडिकल स्टोर पर मारा छापा

सवाल-जवाब करने और वीडियो बनाने पर भागे

हरदोई: फर्जी अधिकारी बन कर मेडिकल स्टोर पर मारा छापा

केस दर्ज कर जांच-पड़ताल में जुटी इलाकाई पुलिस

हरदोई, अमृत विचार। स्वास्थ्य महकमें की तरफ से मेडिकल स्टोर पर छापा मारने पहुंचें फर्जी अधिकारी दुकानदारों के सवाल-जवाब करने और वीडियो बनाने पर वहां से भाग निकले। पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक केस दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरु कर दी है। साथ ही कुछ लोगों को हिरासत में ले कर उनसे पूछताछ की जा रही है।

बताया गया है कि दो-चार दिनों से एक बोलेरो सवार कुछ लोग मल्लावां कोतवाली के गौरी और नसीरपुर चौराहे के मेडिकल स्टोर पर पहुंच कर दवाओं की जांच कर फोटो खींच रहे थे, पूछने पर उन्होने अपने आपको स्वास्थ्य महकमें का अधिकारी बताया। दुकानदार अवधेश कुमार, राकेश कुमार, जसवंत, नीरज, राहुल, अशोक, ऋषि कुमार, अनिल, सोनू और उत्तम ने बताया कि जब उन्होने अपने को अधिकारी बताने वालो से सवाल-जवाब किए और उनका वीडियो बनाते ही फर्जी अधिकारी बोलेरो में बैठ कर भाग निकले। फर्ज़ी अधिकारियों में एक महिला भी शामिल थी। दुकानदारों की तरफ से जो तहरीर दी गई है उसमें नेवादा परस निवासी सूरज तिवारी का नाम दिया गया है। एसएचओ मल्लावां अनिल सैनी ने बताया है कि केस दर्ज किया गया है,साथ ही कुछ लोगों को हिरासत में ले कर उनसे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें: अयोध्या की भूल भुलइया: गुम हुए तो कर्मचारी करेंगे गाइड, दीपोत्सव तक होगी संचालित, देखें Video