मुरादाबाद : खनन माफिया ने एसडीएम और तहसीलदार पर ट्रैक्टर चढ़ाने का किया प्रयास, बाल-बाल बचे...10 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

मुरादाबाद : खनन माफिया ने एसडीएम और तहसीलदार पर ट्रैक्टर चढ़ाने का किया प्रयास, बाल-बाल बचे...10 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

मुरादाबाद, अमृत विचार। भोजपुर थाना क्षेत्र में रविवार की रात में अवैध खनन कर रहे माफिया को रोकने के प्रयास में गुर्गों ने एसडीएम सदर और तहसीलदार के नेतृत्व में पहुंची टीम पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की गई। जैसे-तैसे अधिकारियों और टीम के लोगों ने खुद को बचाया। हमलावर ट्रैक्टर ट्रॉली को ईख के खेत में छोड़कर मौके से फरार हो गए। मामले में लेखपाल की तहरीर पर आठ अज्ञात और दो ट्रैक्टर चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सदर तहसील के भोजपुर धर्मपुर में तैनात लेखपाल सर्वेश कुमार ने भोजपुर थाने में दी तहरीर में बताया है कि रविवार की रात करीब दस बजे सूचना मिली की ढेला नदी के पास कुछ लोग अवैध रूप से बालू निकाल रहे हैं। उक्त सूचना पर एसडीएम सदर राम मोहन मीणा और तहसीलदार राजस्व विभाग की टीम और पुलिस टीम के साथ वहां पहुंच गए। तभी दो ट्रैक्टर ट्रॉली में कुछ लोग अवैध खनन में लिप्त दिखे। एसडीएम सदर के नेतृत्व में टीम जैसे ही एक आगे बढ़ी तभी ट्रैक्टर पर सवार तीन लोगों ने गन्ने की फसल रौंदते हुए टीम पर ट्रैक्टर चढ़ाने प्रयास किया।

हालांकि गन्ने में फंस कर ट्रैक्टर रुक गया। ऐसे ही दूसरी टीम ने ट्रैक्टर को घेरा और रोकने की कोशिश की तो वह भी आक्रामक होकर टीम पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश करने लगा। बाद में ईख में फंस कर ट्रैक्टर ट्रॉली रुक गई। आरोपियों ने टीम पर ट्रैक्टर चढ़ाकर जान लेने की कोशिश की। हालांकि अधिकारियों और कर्मचारियों ने किसी तरह खुद को बचाया। बाद में खुद को घिरता देख 7-8 खनन माफिया मौके पर दोनों ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर फरार हो गए। दोनों ट्रैक्टरों को कब्जे में लेकर टीम ने भोजपुर थाने पर खड़ा करा दिया। देर रात लेखपाल सर्वेश कुमार ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

भोजपुर पुलिस ने 7-8 अज्ञात आरोपियों और दोनों ट्रैक्टर के अज्ञात चालकों के खिलाफ हमला करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है। थाना प्रभारी भोजपुर श्यामवीर सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। तहसीलदार सदर रामवीर सिंह ने बताया कि अवैध खनन की सूचना पर छापा मारा गया था। इस दौरान खनन कर रहे लोगों ने हमले का प्रयास किया था। मौके से दो ट्रैक्टर ट्रॉली और एक हाइड्रा बरामद कब्जे में लेकर भोजपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद: गोकशी के मामले में तीन आरोपियों की 13.30 लाख की संपत्ति जब्त

ताजा समाचार

पीलीभीत: 10.50 लाख रुपये बस से गायब बताए, फिर साक्ष्य नहीं दे पाया व्यापारी, थाने में हुए सवाल तो कर लिया समझौता, जानिए पूरा मामला
बरेली:शहर की 10 हजार स्ट्रीट लाइटें अब खुद ऑन व ऑफ होंगी...नगर निगम का झंझट खत्म
पीलीभीत: विदेश जाने की चाहत में बरेली के युवक ने गंवाए 12 लाख...रुपये वापस मांगने पर जालसाजों ने धमकाया, FIR दर्ज
बदायूं: स्कूल बस की टक्कर से महिला की मौत, परिजनों में मची चीख पुकार
BCCI सचिव जय शाह का बड़ा ऐलान, IPL में अनुबंध के अलावा हर मैच के लिए मिलेंगे साढ़े सात लाख
पीलीभीत: लाखों दबाकर बैठे सचिव...कॉमन सर्विस सेंटर का निर्माण अधूरा, लापरवाही पर सात दिन के भीतर देना होगा स्पष्टीकरण