बरेली : पांच शोहदों से परेशान युवती ने ऑफिस जाना छोड़ा

पीछा छोड़ने के लिए युवती से मांगे 50 हजार की रंगदारी

बरेली : पांच शोहदों से परेशान युवती ने ऑफिस जाना छोड़ा

बरेली, अमृत विचार। बारादरी थाना क्षेत्र के रहने वाली एक युवती को पांच शोहदों ने इस कदर परेशान किया कि उसने ऑफिस जाना छोड़ दिया। युवती के विरोध करने पर शोहदों ने 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के आदेश पर पुलिस ने एक नामजद समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने बताया कि वह रामपुर गार्डन में उनका कार्यालय है। जहां पर उनका रोजाना आना-जाना है। आरोप है कि पिछले कई माह से वैभव वर्मा अपने चार-पांच साथियों के साथ उसका पीछा करता है। जहां भी मौका मिलता है उससे बात करने की कोशिश करता है। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता है। आरोप है कि 12 सितंबर को वह कार्यालय जा रही थी। इसी दौरान वैभव वर्मा अपने चार-पांच शरारती साथियों के साथ आ धमका। वह कुछ समझ पाती कि उससे पहले ही उसने रास्ता रोक लिया और बोला कि वह आगे नहीं जाने देगा। पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। साथ ही पूरे परिवार को झूठे मुसदमें में फंसा कर जेल भेजने की धमकी दी। आरोप है कि स्थानीय पुलिस से शिकायत की गई। मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसी बीच आरोपी ने पीछा छोड़ने के लिए उससे 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी। पीड़िता ने मामले कि शिकायत एसएसपी से की। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।