सीतापुर: तीन साल में नहीं बनी समिति तो ब्लॉक प्रमुख ने बुलाई बैठक, जमा हुई आधा दर्जन थानों की पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सीतापुर। जिले के पहला ब्लॉक में समिति न बनने से विकास कार्य रुके हुए हैं। ऐसे में ब्लॉक प्रमुख ने कार्यालय पर सदस्यों को बुला लिया तो आधा दर्जन थानों की पुलिस जमा हो गई। मामला सत्ता और विपक्षी पार्टियों के खेमों से जुड़ा हुआ है।

दरअसल, वर्ष 2021 में जिले के पहला ब्लॉक पर प्रमुख के रूप में रामेंद्र उर्फ अजय यादव चुने गए थे। सपा समर्थित ब्लॉक प्रमुख के मुताबिक, करीब तीन सालों के बीच दो बार क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और जिला पंचायत सदस्यों को बुलाकर बैठक की गई। लेकिन सत्ता के इशारे पर समिति नहीं बनने दी गई। ऐसे में विकास कार्य बाधित हुए। एक बार फिर मीटिंग आहूत की गई तो कई थानों की पुलिस भेज दी गई है। 

3

फिलहाल ब्लॉक परिसर में गहमा-गहमी का माहौल है। उधर रामपुर कला थानाप्रभारी नवनीत मिश्रा के मुताबिक, शांति व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस बल तैनात किया गया है। तीन स्थानों पर लोगों की चेकिंग कराई जा रही है ताकि किसी भी तरह की अशांति न हो, बीडीसी, ग्राम प्रधान और जिला पंचायत सदस्यों को उनके पहचान पत्र देखकर ही अंदर जाने दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:-UP Assembly: यूपी विधानसभा की समितियों का हुआ गठन, सभापति नियुक्त

संबंधित समाचार