VIDEO : मुरादाबाद में ट्रैक्टर के नीचे दबकर युवक की मौत के बाद बवाल, आक्रोशित भीड़ ने पुलिस टीम को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा...कई लोग जख्मी

VIDEO : मुरादाबाद में ट्रैक्टर के नीचे दबकर युवक की मौत के बाद बवाल, आक्रोशित भीड़ ने पुलिस टीम को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा...कई लोग जख्मी

मुरादाबाद। ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र में खेत से मिट्टी उठाकर अपने प्लॉट में भराव कर रहे युवक की ट्रैक्टर के नीचे दबकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने अवैध वसूली के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली का पीछा किया, जिसके चलते यह हादसा हुआ। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस टीम को घेर लिया और जीप की हवा निकाल दी। इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने पुलिस टीम को को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। कई लोग जख्मी हो गए हैं। दो नामजद व दो अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने अवैध वसूली के लिए से ट्रैक्टर-ट्रॉली का पीछा किया। इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर लोकेश उर्फ मोनू सैनी (32)  के ऊपर पलट गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

घटना ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में गांव तरफ की है। ग्रामीणों का कहना है कि लोकेश उर्फ सोनू शुक्रवार सुबह ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर खेत से मिट्टी लेने गया था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अनीस नाम के कॉन्स्टेबल ने उससे प्रति ट्रॉली 500 रुपए की डिमांड की थी। पैसे नहीं देने पर अनीस ने कार से सोनू का पीछा कर ट्रैक्टर रोकने को कहा। डर की वजह से सोनू ने ट्रैक्टर नहीं रोका तो सफेद रंग की गाड़ी से सिपाही ने उसका पीछा शुरू कर दिया। गाड़ी में तीन अन्य पुलिस कर्मी भी सवार थे। इसके बाद खेत पर जाकर सोनू का ट्रैक्टर पलट गया। जिसके नीचे दबने से उसकी मौत हो गई। इसके बाद भीड़ मौके पर आ गई।

गुसाई भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव किया। बंधक बनाकर पुलिस वालों के कपड़े फाड़ दिए और उनकी गाड़ी की हवा निकाल दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे भारी फोर्स ने किसी तरह बंधक बनाए पुलिस कर्मियों को मुक्त कराया। 

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : 'सपा-कांग्रेस का है नकारात्मक एजेंडा, जनता के बीच उपस्थिति नहीं', भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने साधा निशाना

 

 

 

ताजा समाचार

रायबरेली: मृतक के नाम खनन के अनुमति पत्र पर कर दी संस्तुति, लेखपाल निलंबित
जापान की सत्तारूढ़ पार्टी के नेता चुने गए पूर्व रक्षा मंत्री Shigeru Ishiba, अगले सप्ताह बनेंगे प्रधानमंत्री
अयोध्या में बरिश से किसानों में कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल, खेतों में लेट गईं गन्ने और धान की फसलें
कानपुर में HBTU का 6वां दीक्षांत समारोह...राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बांटे पदक, छात्र-छात्राओं के खिले चेहरे
नैनीताल: नैनीझील में शव मिलने से मची सनसनी
Teacher's Recuritement: प्राथमिक से उच्च शिक्षा के शिक्षकों, कर्मचारियों की भर्ती करेगा आयोग, रिक्तियों का मांगा ब्योरा