शाहजहांपुर: 10 लाख की स्मैक के साथ नशे की तस्करी करने वाला गिरफ्तार
जलालाबाद, अमृत विचार। एसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक व्यक्ति को स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तस्कर के कब्जे से 101.33 ग्राम स्मैक बरामद की है।अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्मैक की कीमत दस लाख रुपये बताई गई है।
प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राय को गुरुवार की सुबह दस बजे सूचना मिली कि कस्बा में एक मादक पदार्थ तस्कर के पास स्मैक है। पुलिस ने टीम ने उसे पकड़ लिया। पकड़ा गया तस्कर राजीव निवासी नौसारा थाना जलालाबाद है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से दस लाख रुपये की स्मैक बरामद की है। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि दिल्ली से आने वाले व्यक्ति से रोड पर 20 हजार रुपये प्रति 100 ग्राम के हिसाब से स्मैक खरीदता है। सड़क के किनारे ढाबे के आस-पास पुड़िया बनाकर स्मैक बेचता है। आरोपी पहले भी जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया। टीम में उप निरीक्षक राजकुमार सिंह, प्रियवर्त, मुख्य आरक्षी आमिर हसन, सिपाही गौरव तोमर, दिनेश कुमार, अजय शर्मा, शुभम सैनी थे।