कासगंज: अवैध तमंचा के साथ युवक ने बनाई Reels, Instagram पर डाली

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पटियाली, अमृत विचार: युवक को अवैध तमंचे से फायरिंग कर इंस्टाग्राम पर रील बनाने का शौक चढ़ गया। रील वायरल होते ही पटियाली पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई है। युवक 308 का मुजरिम बताया जा रहा है। युवक ने क्षेत्र में दहशत फैलाने और फेमस  होने के लिए रील बनाई थी। 

पटियाली थाना इंस्पेक्टर गोविंद वल्लभ शर्मा ने बताया कि इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ वीडियों क्षेत्र के गांव नगला बिहारी के रहने वाले धर्मेंद्र नाम के व्यक्ति का बताया जा रहा है। वायरल वीडियों में युवक खेत में खड़े होकर हाथ में तमंचा लेकर फायर करता दिखाई दे रहा है। दूसरा पास में खड़ा युवक फायर करते हुए की वीडियों बना रहा है।

पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर युवक की तलाश कर रही है। युवक के खिलाफ 308 की एफआईआर भी थाने में दर्ज है। युवक को तमंचा सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। युवक ने यह वीडियों इंस्टाग्राम पर विख्यात होने और ग्रामीणों में दहशत फैलाने के लिए बनाई थी।

यह भी पढ़ें-  कासगंज: बिजली विभाग की टीम को पकड़ कर ग्रामीणों ने जमकर पीटा

संबंधित समाचार