UP राजस्व विभाग में ड्रेस कोड लागू: अब लेखपाल, अमीन और राजस्व निरीक्षक पहनेंगे यूनिफॉर्म
On
लखनऊ। उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग ने अधिकारियों और कर्मचारियों को परिषद का प्रतीक चिन्ह लगाने व कार्यलय में रखने की दी सलाह दी है। साथ ही लेखपाल,अमीन, नायब तहसीलदारों व राजस्व निरीक्षकों को यूनिफॉर्म भी पहनने का निर्देश दिया है। लेखपाल, अमीन, राजस्व निरीक्षक और नायब तहसीलदार को सफेद शर्ट, फॉर्मल ब्लेजर आदि में बाई जेब पर प्रतीक चिन्ह लगाना होगा।
यूनिफॉर्म पहनने और प्रतीक चिन्ह लगाने से आसानी से कर्मचारियों की पहचान हो पाएगी। यह निर्देश राजस्व परिषद के विशेष कार्याधिकारी सुनील कुमार झा ने प्रदेश के सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को निर्देश भेजा है।
यह भी पढ़ें:-Nirmala Sitharaman: निर्मला सीतारमण ने उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति से की मुलाकात, इस मुद्दे पर हुई चर्चा