मुरादाबाद: दो नाबालिगों के अपहरण का प्रयास कर रहे कार सवार को भीड़ ने पीटा, कार में लगाई आग
मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद में थाना गलशहीद इलाके के प्रिंस रोड बिजली घर के पास रात लगभग 11 बजे के समय घर लौट रहे दो नाबालिग बच्चों से समान मंगाने के बहाने कार में में बैठाकर एक व्यक्ति के द्वारा अपहरण करने का प्रयास किया गया, दोनों बच्चों ने दौड़कर अपने पिता और आसपास लोगों को अपहरण की बात बताई।
जिसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई, और कार सवार अपहरणकर्ता की जमकर पिटाई कर दी, इतना ही नहीं गुस्साई भीड़ ने थाने के पीछे प्रिंस रोड पर खड़ी आरोपी की वेगनार कार में आग भी लगा दी, देखते ही देखते कार जलकर राख हो गई, हंगामे की सूचना पर थाना गलशहीद पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को तितर बितर किया।
फायर ब्रिगेड को बुलाकर कार में लग रही आग को बुझाया। फिलहाल पुलिस ने भीड़ द्वारा पकड़े गए अपहरणकर्ता से जब पूछताछ की तो उसने अपना नाम नासिर जिला रामपुर के टांडा का रने वाला बताया है। फ़िलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानिए क्या बोले एसपी सीटी
मुरादाबाद:
— Amrit Vichar (@AmritVichar) September 26, 2024
दो नाबालिगों के अपहरण का प्रयास कर रहे कार सवार को भीड़ ने पीटा, कार में लगाई आग pic.twitter.com/lDYNQhFztN
यह भी पढ़ें:-Barabanki Crime News: मामूली कहासुनी के बाद युवक ने बुजुर्ग को डंडे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट