मुरादाबाद : 'मैं जिंदा हूं, फिर भी मेरा वोट काट दिया', कलेक्ट्रेट पर सपा कार्यकर्ताओं का जोरदार प्रदर्शन
मुरादाबाद। कुंदरकी विधानसभा की मतदाता सूची से नाम काटे जाने से सपा कार्यकर्ताओं में रोष है। मंगलवार को सपा कार्यकर्ता 'मैं जिंदा हूं, फिर भी मेरा वोट काटा जा रहा है'...आदि हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर डीएम कार्यालय पहुंचे, यहां उन्होंने जोरदार प्रदर्शन किया।
कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के 12000 मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से काटने पर पूर्व सपा विधायक हाजी रिजवान की अगुवाई में सपा कार्यकर्ता जिलाधिकारी से मिलने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने जमकर प्रदर्शन किया। साथ ही एक ज्ञापन भी सौंपा।
बता दें कि प्रदेश की अन्य सीटों के साथ कुंदरकी में भी उपचुनाव जल्द होने हैं। कुंदरकी विधानसभा सीट से पहले समाजवादी पार्टी के जियाउर रहमान बर्क विधायक थे। लेकिन, उनके संभल से लोकसभा सांसद निर्वाचित होने के बाद यह सीट खाली हो गई।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : शोहदे के डर से छात्रा घर में कैद, तेजाब से चेहरा बिगाड़ने की दी धमकी