Bahraich News: अचानक जल गया बोलेरो मैक्स वाहन, चालक ने कूदकर बचाई जान

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बहराइच, अमृत विचार। शहर के बाईपास मार्ग पर एक चार पहिया वाहन में आग लग गई। चालक ने वाहन से कूदकर जान बचाई। इसके बाद दमकल वाहन को सूचना दी, लेकिन तब तक वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गई।

कोतवाली नानपारा क्षेत्र के कस्बा निवासी एक व्यक्ति अपने चार पहिया बोलेरो मैक्स वाहन से बहराइच आए थे। इसके बाद रात नौ बजे के आसपास चालक वाहन से पुनः अपने घर के लिए रवाना हुआ। वाहन सवार नानपारा बहराइच बाईपास मार्ग के पास पहुंचा। तभी वाहन में अचानक आग लग गई। चालक ने वाहन से कूदकर जान बचाई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।  पीआरवी 122 की 1533 की पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल कर्मी जब तक मौके पर पहुंचते, वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गई।

ये भी पढ़ें- इंडो नेपाल कार्य के लिए डीपीआर स्वीकृत करे सरकार : सांसद ने गृह मंत्री से मुलाकात कर रखी बात

संबंधित समाचार